Ad Code

Responsive Advertisement

यूपी: दलित नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका के चेहरे पर कालिख पोती, चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

यूपी: दलित नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका के चेहरे पर कालिख पोती, चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया


यूपी में प्रेम-प्रसंग पर पंचायत के दो चेहरे सामने आए हैं। बस्ती के गौर थाना क्षेत्र में नाबालिग प्रेमी जोड़े को पंचायत ने तालिबानी सजा दी है। मंगलवार को सिंगही गांव की रहने वाले दलित किशोर और किशोरी की पंचायत में पिटाई की गई। इसके बाद उनके मुंह पर कालिख पोत कर चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। मामले का वीडियो भी सामने आने के बाद पुलिस ने 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बस्ती: शादी के लिए दोनों के घरवाले तैयार थे

किशोर की मां का कहना है कि गांव की एक लड़की से प्रेम की जानकारी होने पर उसके परिवार वालों से बात की गई। दोनों परिवारों की रजामंदी से उनकी शादी कराने पर सहमति बनी। गांव वालों से उनकी शादी कराने और उन्हें बाहर भेजने की बात की तो उन्होंने पंचायत बुला ली। पंचायत ने पहले दोनों को मारा पीटा और इसके बाद उनके गले में चप्पलों की माला पहनाकर, मुंह में कालिख पोतने के बाद उन्हें गांव में घुमाया। उसकी दो बेटियों ने मारने का कारण पूछा तो उनकी भी पिटाई की। इस घटना से उसका परिवार आहत है और अपमानित महसूस कर रहा है।

13 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

मामले में किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने विनय, पवन, राजकुमार, मन्नू, चानू, खालू, जसवंत, जगदीश, परदेसी, मुन्नीलाल, हनुमान, श्यामजी, लाल बहादुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ