Ad Code

Responsive Advertisement

Yash Jaluka UPSC Topper 2020 | UPSC 2020 Topper: धनबाद के यश जालूका ने यूपीएससी में मिला चौथा स्थान

Yash Jaluka UPSC Topper 2020 | UPSC 2020 Topper: धनबाद के यश जालूका ने यूपीएससी में मिला चौथा स्थान



UPSC Civil Services 2020 Results : सिविल सेवा परीक्षा 2020 में धनबाद के यश जालूका को पूरे देश में चौथा स्थान मिला है. धनबाद जिला अंतर्गत झरिया के यश जालूका ने पूरे भारत में झरिया का नाम रोशन किया है. यश ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है. झरिया के पोद्दारपाड़ा निवासी महावीर जालूका के भतीजे व मनोज जालूका के सुपुत्र यश जालूका ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है.


यश के पिता मनोज जालूका लोहा व्यवसायी हैं. बड़े भाई अंकुर झरिया के लक्ष्मीणियां मोड़ में राशन की दुकान चलाते हैं. यश ने डी-नोबिली, डिगवाडीह से 8वीं पास किये. वहीं, जेवियर्स स्कूल 10वीं पास किये. 12वीं की पढाई बोकारो में करने के बाद वे दिल्ली चले गये. वहीं, यश जालूका रहकर पढ़ाई पूरा किये.

दिल्ली से बीकॉम और मास्टर डिग्री की पढ़ाई किये. इसी बीच UPSC की तैयारी में जुट गये और आज इस परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया. फिलहाल यश के पिता मनोज जालूका अभी ओड़िशा के बडबिल में रहकर स्क्रैप का काम करते हैं. इनके पिता मनोज जालूक व मां शोभा जालूका और उसकी दो बहनें हैं.


अभिवन गुप्ता को 360वां रैंक मिला, पिछली बार 472 रैंक मिला था

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के बड़ी बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता के पुत्र अभिनव कुमार गुप्ता लगातार दूसरे वर्ष भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिंल की है। अभिनव को इस बार 360वां रैंक प्राप्त हुआ है। अभिनव की इस उपलब्धि से परिवार के खुश हैं। 2019 में अभिनव को यूपीएससी परीक्षा में 472 वां स्थान मिला था और उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा के लिए किया गया था।

फिलहाल वह नागपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान ही वे यूपीएससी परीक्षा में फिर से शामिल हुए थे और इस अवसर उनका रैंक 360वां रहा। यूपीएससी परीक्षा का परिणाम आने के बाद परिवार के लोग खुशी मना रहे हैं, जबकि अभिनव नागपुर में हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ