Ad Code

Responsive Advertisement

साड़ी पहनकर रेस्तरां में एंट्री पर बवाल, महिला पर मैनेजर को थप्पड़ मारने का आरोप; वायरल हुआ वीडियो

साड़ी पहनकर रेस्तरां में एंट्री पर बवाल, महिला पर मैनेजर को थप्पड़ मारने का आरोप

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने वायरल हो रहा है. इसे वीडियो पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. एक महिला को साड़ी पहनने की वजह से दिल्ली के एक रेस्तरां में एंट्री नहीं मिली. वीडियो में कहा जा रहा है कि महिला साड़ी पहनकर अंदर नहीं जा सकती.


सोशल मीडिया पर बवाल मचने से होटल प्रशासन ने बयान जारी कर, आरोपों को खंडन किया. रेस्तरां के आधिकारिक हैंडल ने इस मामले में कई वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए और कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो भ्रामक हैं क्योंकि ये एक घंटे में जो कुछ हुआ उसे केवल 10 सेकेंड दिखाता है. रेस्तरां के अधिकारियों ने महिला के मैनेजर को थप्पड़ मारने की सीसटीवी फुटेज भी ट्वीट की है.


वीडियो वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस पैदा हो गई है कि साड़ी को रेस्तरां के लिए उपयुक्त क्यों नहीं माना जाता है. इस पर अधिकारियों ने कहा कि महिला को गेट पर इंतजार करने के लिए कहा गया था. क्योंकि उनका नाम रिजर्वेशन लिस्ट में नहीं था. इसके बाद महिला ने रेस्तरां में प्रवेश किया और कर्मचारियों को गाली देना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद जो सामने आया वो हमारी कल्पना से परे था. महिला ने हमारे मैनेजर को थप्पड़ मारा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ