UP: किसानों के समर्थन में फिर आगे आए वरुण गांधी, सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर दिए ये सुझाव
वरुण ने पहले भी किया था किसानों का समर्थन
BJP MP Varun Gandhi writes to UP CM Yogi Adityanath requesting slew of relief measures for farmers including increasing cane prices to Rs 400/quintal; suggests Rs 200 per quintal bonus on wheat and paddy, doubling PM Kisan Nidhi amount and Rs 20 per litre subsidy on diesel
उस समनय वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘मुजफ्फरनगर में लाखों किसान विरोध में इकट्ठा हुए हैं. वो हमारे देश के अपने खून हैं. हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से जुड़ने की जरूरत है ताकि उनके दर्द, उनके दृष्टिकोण को समझा जा सके और उनके साथ आम सहमति तक पहुंचने के लिए काम किया जा सके.’ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का किसान पिछले 9 महीनों से विरोध कर रहे हैं. किसान उन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जिनसे उन्हें डर है कि MSP सिस्टम खत्म हो जाएगा और उन्हें बड़े निगमों की दया पर छोड़ दिया जाएगा.
‘गन्ने की कीमत बढ़ाए योगी सरकार’
0 टिप्पणियाँ