Ad Code

Responsive Advertisement

MMS कांड के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर लौटीं Trishakar Madhu, वीडियो में कहा ‘कैसे क्या हो गया’

 MMS कांड के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर लौटीं Trishakar Madhu, वीडियो में कहा ‘कैसे क्या हो गया’

 भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) के बारे में तो आप जानते हीं होंगे. बीते दिनों त्रिशाकर मधु का एक MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि तब त्रिशाकर इसको लेकर काफी परेशान थीं. उन्होंने हालांकि तब भी ये कहा था कि ये वीडियो उनकी और उनके साथी की सहमति से बनाया गया था. त्रिशाकर ने तब ये भी कहा था कि यह MMS पुराना था और बचपना होने की वजह से उनसे गलती हो गई है. हालांकि त्रिशाकर का पीछा फिर भी उस प्रकरण से नहीं छूटा. लेकिन अब सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो जारी कर इस कांड के बारे में अफसोस जताया है.


अपना MMS वायरल होने के हाद से त्रिशाकर मधु सोशल मीडिया से गायब हो गई थी. अब इस पूरे प्रकरण पर बातें थोड़ी कम होने लगी है तो करीब एक महिने बाद त्रिशाकर ने फिर से सोशल मीडिया पर वापसी की है. सोशल मीडिया पर आते हीं वह एक्टिव हो गई हैं.


सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के बाद त्रिशाकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में वह एक गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं. इस वीडियो के पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया है.


MMS कांड के बाद Trisha kar Madhu का भोजपुरी गाना हुआ वायरल


अश्‍लील MMS लीक होने के चलते चर्चा में आईं भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trisha kar Madhu) का एक गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया. इस गाने के बोल हैं 'तोहार पहिले से लभर बा'. इस गाने को यूट्यूब पर 15 मई को लॉन्च किया गया था. अब यह गाना YouTube पर धूम मचा रहा है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ