Ad Code

Responsive Advertisement

 WhatsApp पर बड़ी फाइलें, बड़ी वीडियो भेजने की ट्रिक

WhatsApp पर बड़ी फाइलें, बड़ी वीडियो भेजने की ट्रिक



WhatsApp दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय messenger है। टेक्स्ट संदेशों के अलावा, लोग इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मीडिया फ़ाइलों को साझा करने के लिए भी करते हैं जैसे फ़ोटो, ऑडियो फ़ाइल या वीडियो। हालांकि, लोग अक्सर व्हाट्सएप पर एक समस्या का सामना करते हैं- बड़ी फाइलें कैसे भेजें पूरी दुनिया में WhatsApp लोगों के बीच एक लोकप्रिय मैसेंजर के रूप में जाना जाता है. इस ऐप के जरिए लोग एक दूसरे से चैट करते हैं. चैट के अलावा इस ऐप की मदद से लोग एक दूसरे को मीडिया फाइल भेजने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. जैसे की फोटो, ऑडियो या वीडियो फाइल्स. लोगों को यह ऐप इस्तेमाल करना काफी पसंद है. पर लोग जब इस ऐप के मदद से बड़े फाइल को भेजना चाहते हैं तो वह नहीं भेज पाते हैं. दरअसल इस ऐप पर अधिकतम 16MB की फाइल ही भेज सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप बड़े फाइल को भी इस ऐप के जरिए भेज सकत हैं.



Google Drive


इसके लिए अपने फोन पर Google ड्राइव खोलें. फिर होम स्क्रीन पर + आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे फिर Upload पर टैप करें.

इसके बाद आपकी फाइल गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाएगी. अब इस फाइल पर तीन डॉल मेनू पर क्लिक करें, फिर कॉपी लिंक की विक्लप को चुनें.

अब व्हाट्सएप को ओपन करें और उस व्यक्ति के चैट बॉक्स को खोलें जिसे आपके बड़ी फाइल भेजनी है.

इसके बाद चैट बॉक्स में लिंक पेस्ट करें औ भेज दे.

इसकी मदद से आप बड़े से बड़े मीडिया फाइल्स को आसानी से WhatsApp के जरिए भेज पाएंगे.


Video Compressor


वीडियो कंप्रेशर सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी बड़ी से बड़ी वीडियो को कम साइज का कर सकते हैं.


इसके लिए आप वीडियो कंप्रेशर सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इन्स्टॉल करें.


इसके बाद बड़ी वीडियो फाइल इसमें डाले और कम्प्रेस करें.


फिर कम्प्रेस वीडियो को आप व्हाट्सएप की मदद से जहां चाहें वहां भेज दे.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ