Ad Code

Responsive Advertisement

Ria Dabi Rank 15 UPSC CSE 2020 Toppers Strategy | IAS Tina Dabi sister | रिया डाबी की स्ट्रेटेजी


 Ria Dabi Rank 15 UPSC CSE 2020 Toppers Strategy | IAS Tina Dabi sister | रिया डाबी की स्ट्रेटेजी



यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित हो चुका है . आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन 23 वर्षीय रिया डाबी ने 15वीं रैंक प्राप्त की है. विदित हो कि टीना डाबी ने वर्ष 2015 में प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप (AIR 1) किया था. दिल्ली की रहने वाली रिया अपनी बहन के नक्शेकदम पर चली है. रिया और टीना दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज के पूर्व छात्रा रही हैं. आईएएस अधिकारी ने अपनी छोटी बहन को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. 

दिल्ली के गोल मार्केट में रहने वाले डाबी परिवार के लिए 24 सितंबर का दिन यादगार बन चुका है। 2016 में बड़ी बेटी सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया टॉपर बनीं और अब छोटी बेटी रिया डाबी ने रैंक 15 पर कब्जा किया है। घर जश्न में डूबा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टूडेंट रहीं रिया कहती हैं, मैं बहुत खुश हूं, पहले ही अटैम्प्ट में मुझे कामयाबी मिल गई। दीदी जयपुर में हैं, फोन पर बात हुई, मम्मी-पापा सभी बहुत खुश हैं। यह फैमिली का स्पेशल दिन है।


23 साल की रिया डाबी के लिए पहले ही अटैम्प्ट में जीत एक इमोशनल पल है। वह कहती हैं, सिविल सर्विसेज में जाना एक सपना था। मेरा ही नहीं, मेरी मम्मी का भी। वह चाहती थीं कि हम दोनों बहनें इस प्रतिष्ठित पेशे का हिस्सा बनें। जब दीदी आईएएस ऑफिसर बनी थीं, तब मैं स्कूल में थी। उस वक्त मुझे यही लगा कि वो कर सकती हैं, तो मैं भी मेहनत के दम पर यह कोशिश कर सकती हूं। और मैंने स्कूल से अपने पैशन को एक्सप्लोर करना शुरू कर दिया।



ह्यूमैनिटी स्टूडेंट रिया डाबी कहती हैं, मैंने पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स से अपना ग्रैजुएशन एलएसआर से किया, वहीं कॉलेज जहां से यह सब्जेक्ट मेरी बहन से पढ़ा। यह मेरे लिए एक दिलचस्प सब्जेक्ट है। ग्रैजुएशन के बाद एक साल कोचिंग की, तैयारी में पूरा ध्यान दिया और पहली ही बारी में यह हो भी गया। दीदी ने भी काफी गाइड किया।

रिया इस सफर में अपने इंटरव्यू को खासतौर पर याद करती हैं। वह कहती हैं, मैं इंटरव्यू में काफी नर्वस थी मगर बोर्ड में सभी बहुत सपोर्टिव थे तो एक्सपीरियंस मजेदार बना। इससे पहले मैंने मॉक टेस्ट दिए थे तब मुझसे पूछा जाता था कि क्या आप टीना डाबी की बहन हैं, मगर इंटरव्यू में ऐसा नहीं हुआ।

अपनी तैयारी पर वह कहती हैं, मुझे लगता है कि सिविल्स आपकी पूरी पढ़ाई को कवर करता है, स्कूल से लेकर कॉलेज तक की। तो अगर आप कॉन्सेप्ट समझेंगे, सब्जेक्ट की गहराई को एजॉय करेंगे, तो तैयारी आसान हो जाएगी। रिया के पिता सरकारी कर्मचारी हैं और मां होममेकर हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ