Ad Code

Responsive Advertisement

Rajsamand में Rave Party पर पुलिस की रेड, 30 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

 Rajsamand में Rave Party पर पुलिस की रेड, 30 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा


 राजसमंद पुलिस (Rajsamand Police) ने बुधवार आधी रात को बड़ी कार्रवाई करते हुये एक रिसोर्ट में चल रही रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड मारकर वहां से 21 युवाओं और 9 युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था (Objectionable Condition) में पकड़ा है. यह रेव पार्टी राजसमंद और नाथद्वारा के बीच बड़ारड़ा के पास एक रिसोर्ट में चल रही थी. पुलिस ने मौके से शराब, नशीली दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद कर जब्त किया है. पार्टी में हजारों रुपये के नोट उड़ाये जा रहे थे. पुलिस ने वहां से 17 गाड़ियां, एक बाइक और 34,500 रुपये नगद भी जब्त की है. पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ में जुटी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा और राजनगर थानाधिकारी हनवंत सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह रेव पार्टी बड़ारड़ा इलाके के द्वारकेश रिजॉर्ट एंड वाटर पार्क चल रही थी. रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने देर रात रिसोर्ट पर रेड मारी. इस दौरान वहां 21 युवा और 9 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने उनको पकड़ लिया है. वहीं 21से अधिक लोगों को जुआ खेलते हुए भी पकड़ा गया है. पुलिस ने मौके से 34,500 रुपये, 17 लग्जरी और अन्य गाड़ियां, एक बाइक, शराब, नशीली दवाइयां और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.


रिसोर्ट में एक तरफ रेव पार्टी तो दूसरी तरफ जुआ चल रहा था

बैरवा ने बताया कि रिसोर्ट में एक तरफ रेव पार्टी चल रही थी तो दूसरी तरफ जुआ चल रहा था. पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भागने में सफल हो गये. पुलिस पकड़े गये युवक और युवतियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि पार्टी का आयोजन किसकी तरफ से किया गया था. क्या यहां पहले भी इस तरह की पार्टियां चलती रही है या नहीं.

देसी और विदेशी ट्यूरिस्ट का पसंदीदा डेस्टिनेशन राजसमंद

उल्लेखनीय है कि राजसमंद इलाका पर्यटकों के लिहाज से काफी अहम है. यहां ट्यूरिस्ट सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. राजसमंद में नाथद्वारा जहां बड़ा और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है वहीं कुम्भलगढ़ देसी और विदेशी ट्यूरिस्ट का पसंदीदा डेस्टिनेशन है. अब यहां जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू कर दी है.

#Rajsamandraveparty #Rajsamandpolice 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ