PM मोदी अमेरिकी दौरे से दिल्ली लौटे, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के सफल दौरे से अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए हैं. अमेरिका ने इन कलाकृतियों व वस्तुओं को प्रधानमंत्री को भेंट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर कलाकृतियां व वस्तुएं 11वीं से 14वीं शताब्दी के बीच की हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने इन कलाकृतियों को लौटाने के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया. उसके मुताबिक प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चोरी, अवैध व्यापार और सांस्कृतिक वस्तुओं की तस्करी को रोकने के प्रयासों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.
UNGA में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर बोला हमला
0 टिप्पणियाँ