Ad Code

Responsive Advertisement

PM मोदी अमेरिकी दौरे से दिल्‍ली लौटे, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों से हुआ स्‍वागत

PM मोदी अमेरिकी दौरे से दिल्‍ली लौटे, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों से हुआ स्‍वागत




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के अमेरिका दौरे से वापस स्वदेश लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पोर्ट पर लैंड हुआ. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बाहर आएंगे. धानमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके साथ ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री के स्वागत में नाचते, गाते और नारे लगाते नजर आए. देश के अलग अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और बाध्य यंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे हैं.

कोरोना काल में एशिया के बाहर पीएम का पहला दौरा था. दुनिया में हिंदुस्तान के रिश्तों को नई शुरुआत लेकर आया है. इस दौरे में पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की. इसके साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले. चार देशों के समूह क्वाड की बैठक में हिस्सा लिया. इसके अलावा अमेरिका के टॉप CEO से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के सफल दौरे से अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए हैं. अमेरिका ने इन कलाकृतियों व वस्तुओं को प्रधानमंत्री को भेंट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर कलाकृतियां व वस्तुएं 11वीं से 14वीं शताब्दी के बीच की हैं.

 प्रधानमंत्री मोदी ने इन कलाकृतियों को लौटाने के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया. उसके मुताबिक प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चोरी, अवैध व्यापार और सांस्कृतिक वस्तुओं की तस्करी को रोकने के प्रयासों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

UNGA में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. इस भाषण में पीएम ने चीन और पाकिस्तान को विश्व मंच से जवाब दिया. पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर निशाना साध तो चीन की विस्तारवादी नीतियों पर दुनिया को भी चेताया. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में अफगानिस्तान का मुद्दा भी था. साथ ही  प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि खुद संयुक्त राष्ट्र में सुधार की कितनी जरूरत है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ