Ad Code

Responsive Advertisement

NCR: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, कल से हो सकता है 5000 तक का चालान

NCR: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, कल से हो सकता है 5000 तक का चालान

एनसीआर यानी गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plates) वाले वाहनों का चालान करने की तैयारी चल रही है. बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों को किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. परिवहन विभाग (Transport Department) ने साफ कर दिया है कि 1 अक्टूबर से इस तरह के वाहनों का चालान किया जाएगा. गाजियाबाद में करीब 58 फिसदी वाहनों पर अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है. अब इन वाहनों का चालान किया जाएगा.


हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के सभी उप परिवहन आयुक्त के साथ बैठक की गई. बैठक में स्पष्ट किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्ट्रेशन किए हुए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की समय सीमा 30 सितंबर तक निर्धारित की गई थी. इसके बाद ये समय सीमा बढ़ाने की संभावना नहीं है.


बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ अभियान

1 अक्टूबर के बाद हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाए बिना संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी. इसमें 5 हजार तक का जुर्मान वसूल किया जाएगा. इसी के साथ हाई बिना सिक्योरिटी प्लेट लगाए वाहनों का कोई कार्य परिवहन विभाग में नहीं किया जाएगा.


ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है

गाजियाबाद परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने अपने वाहनों में सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवाने वाले वाहन मालिकों से अपील कि है कि वो 30 सितंबर से पहले हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवा लें. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है.


58 फीसदी वाहनों में नहीं लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

गाजियाबाद आरटीओ के अनुसार जिले में पंजीकृत वाहनों की संख्या 10 लाख 30 हजार 950 है. इसमें से 4 लाख 29 हजार 719 वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लग चुकी है. करीब 58 फीसदी यानी 6 लाख 1 हजार 221 वाहनों में अभी एचएसआरपी नहीं लगी. एआरटीओ ने बताया कि गाजियाबाद के वाहनों के अधिकृत विक्रेताओं को भी इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं कि उनकी कंपनी से संबंधित जो भी वाहन मालिक अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने की कार्रवाई पूरी की जाए. मौजूद समय में एचएसआरपी की वेटिंग करीब 7 दिन के आसपास है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ