Ad Code

Responsive Advertisement

बिहार के शुभम कुमार बने आईएएस टॉपर | Rank 1 UPSC CSE 2020 Shubham Kumar's Detailed Strategy | रैंक 1शुभम कुमार की स्ट्रेटेजी |

 बिहार के लाल शुभम कुमार बने आईएएस टॉपर

UPSC CSE Final Result 2020: बिहार के लाल ने एक बार फिर कमाल किया है. बिहार के कटिहार जिले के शुभम कुमार ने UPSC परीक्षा में टॉप किया. सिविल सेवा परीक्षा 2020 में पहला स्थान पाने वाले शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक में ग्रेजुएट हैं.  शुभम कटिहार कदवा प्रखंड के कुम्हडी गांव ने रहने वाले हैं. वह ग्रामीण बैंक मैनेजर देवानंद सिंह के  पुत्र हैं, पिछले प्रतियोगिता शुभम कुमार ने 290 रैंक प्राप्त की थी. और इस बार उन्होनें टॉप कर इतिहास रच दिया है. 



बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सिविल सर्विस परीक्षा, 2020 में टाॅपर बनने पर बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि इनकी सफलता ने एक बार फिर से बिहार का गौरव बढ़ाया है. शुभम लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं. कटिहार के शुभम को IAS टॉपर होने पर बिहार के उप मुख्य मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी बधाई दी है.

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2021 (सीएसई) में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं. उन्होंने एमएनआईटी, भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में पढ़ाई की है. 

सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं. टाॅप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. इस बार के कामयाब उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग श्रेणी के भी उम्मीदवार हैं.

वहीं अगर वर्ग के हिसाब से बात करें तो सामान्य वर्ग से 263, अन्य पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति 122, आर्थिक पिछड़ा वर्ग से 86, अनुसूचित जनजाति से 61 अभयर्थियों ने परीक्षा पास की है. जिसके बाद कुल मिलाकर 761 अभयर्थी परीक्षा पास कर चुके हैं. इसके अलावा 150 अभयर्थियों को रिजर्व रखा गया है. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ