Ad Code

Responsive Advertisement

International Emmy Awards 2021: सुष्मिता सेन की 'आर्या' को मिला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 में नॉमिनेशन

 International Emmy Awards 2021: सुष्मिता सेन की 'आर्या' को मिला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 में नॉमिनेशन

सुष्मिता सेन एक बेहतरीन अदाकारा है इस बात में कोई शक नहीं है। वहीं आखिरी बार अदाकारा को क्राइम ड्रामा सीरीज आर्या में देखा गया था। इस वेब सीरीज के जरिये सुष्मिता ने एक्टिंग में 10 साल बाद वापसी की थी। वहीं उस दौरान सुष्मिता ने अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया था। सुष्मिता की उस शानदार एक्टिंग को क्रिटिक्स द्वारा भी खूब सराहना मिली थी। बीते साल सुष्मिता ने इस सीरीज के लिए कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे और अभी भी सीरीज और सुष्मिता का जादू बरकार है। जी दरअसल, हाल ही में आर्या को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है।


दरअसल, नवाजुद्दीन की बेस्ट एक्टर और वीर दास की कॉमेडी सीरीज वीर दास: फॉर इंडिया (Vir Das : For India) कॉमेडी सेगमेंट के लिए नॉमिनेट हुई है. ‘आर्या’ लोकप्रिय डच क्राइम-ड्रामा ‘पेनोजा’ का आधिकारिक रीमेक है. राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्मित, ‘आर्या’ ने पिछले साल जून में अपने रिलीज के बाद काफी प्रशंसा बटोरी थी. टीम फिलहाल इसके दूसरे सीजन पर काम कर रही है.

इस सीरीज में सुष्मिता के साथ चंद्रचूर सिंह , सिकंदर खेर, विकास कुमार के अलावा कई एक्टर्स शामिल हैं. इसमें सुष्मिता ने आर्या का किरदार निभाया है जिसमें वह पति के निधन के बाद अलग अवतार में नजर आती हैं. वह परिवार की सुरक्षा के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार होती हैं.

आपको बता दें कि 22 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान 2021 अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि फिल्म निर्माता रिची मेहता की ‘दिल्ली क्राइम’ ने नवंबर 2020 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता था.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ