Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली में फिर गैंगवार, नजफगढ़ में कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में फिर गैंगवार, नजफगढ़ में कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या


दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court Shoot  out) में हुए गैंगवार के बाद सोमवार शाम को राजधानी में फिर गैंगवार हुई. दिल्‍ली के नजफगढ़ (Najafgarh) में नंदू गैंग (Nandu Gang) के शूटरों ने कार सवार एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी . मृतक 28 वर्षीय दिवांश उर्फ टिंकू खरब मंजीत महाल गैंग (Manjit Mahal gang) से जुड़ा हुआ था.


वारदात की सूचना पर पहुंची छावला थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि टिंकू पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में विभिन्‍न संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है.


बदमाशों ने आठ राउंड चलाई गोलियां, कार में ही टिंकू की हुई मौत


दिल्‍ली पुलिस के डिप्‍टी कमिश्‍नर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गैंगवार में मारा गया टिंकू अपने परिवार के साथ मुंढेला खुर्द गांव में रहता था. टिंकू ने कक्षा 12 तक पढ़ाई की थी और वर्तमान में कोई काम नहीं करता था. उन्होंने बताया कि पीसीआर को सूचना मिली थी कि खैरा मोड़ के पास गोलियां चली हैं. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सफेद रंग की आई 20 कार में चालक सीट पर बैठे युवक को गोली मारी गई हुई थी, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी. करीब आठ राउंड गोलियां बदमाशों ने चलाई थी.


टिंकू की कार का पीछा कर रहे थे शूटर


पुलिस को मौके-ए-वारदात से एक पिस्‍तौल भी बरामद हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस जांच और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता चला है कि हमलावर बदमाश भी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से टिंकू की कार का पीछा कर रहे थे. खैरा मोड़ से थोड़ी दूर पर ओवरटेक करते हुए टिंकू की कार का रास्ता रोका. इसके बाद कार से दो बदमाश निकले और दो तरफ से गोलियां चलानी शुरू कर दी. एक बदमाश ने कुछ गोलियां कार के सामने से चलाई जो कि शीशे को भेदती हुई टिंकू को जा लगी और उसकी मौत हो गई.


सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही पुलिस


पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. करीब छह गोलियां टिंकू को लगी हैं. टिंकू जाफरपुर के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज है. पुलिस का कहना है कि इस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान का काम किया जा रहा है. आरोपियों ने तीन लोग शामिल थे. दो लोगों ने टिंकू पर हमला किया है,जबकि एक गाड़ी में ही बैठा हुआ था. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ