भारत बंद के दौरान किसान नेता की SUV चढ़ी DCP के पैर पर, पुलिसकर्मियों ने बचाया
गाड़ी चला रहे शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शख्स का नाम हरीश गौड़ा है जो प्रो. कन्नड़ा संगठन का सदस्य बताया जा रहा है. बता दें कि बंद के समर्थन में इस संगठन के कार्यकर्ता भी हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि किसानों के भारत बंद को कई पार्टियों को समर्थन मिला है. इनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राष्ट्रीय जनता दल, स्वराज इंडिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जनता दल (सेक्युलर), बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, शिअद-संयुक्त, युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मिला है.
0 टिप्पणियाँ