मुख्यपृष्ठ DELHI-NCR दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर महाजाम, गाड़ियों की लंबी कतार, DND का भी बुरा हाल
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर महाजाम, गाड़ियों की लंबी कतार, DND का भी बुरा हाल
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर महाजाम, गाड़ियों की लंबी कतार, DND का भी बुरा हाल
किसानों के भारत बंद का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी पड़ रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे (Delhi Gurugram Border Traffic Jam) पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। ट्रैफिक की स्पीड इतनी धीमी है कि गाड़ियां चल नहीं बल्कि रेंग रही हैं। इसी तरह डीएनडी (DND Traffic Jam) पर भी गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है।
इसके अलावा गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि क़ानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस वजह से दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कई किलोमीटर तक भारी ट्रैफिक जाम हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज भारत बंद (Kisan Bharat Bandh) के ऐलान के चलते नोएडा के डीएनडी में भी भीषड़ जाम लग गया है.
इन ट्रेनों पर पड़ा भारत बंद का असर, दिल्ली से जुड़ी कई ट्रेन हुई रद्द
किसान आंदोलन की वजह से अब तक दिल्ली से जुड़ी कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. उत्तर रेलवे के अनुसार नई दिल्ली अमृतसर- शान ए पंजाब से चलने वाली ट्रेन रद्द हो गई है.सुबह 7 बजे नई दिल्ली- मोगा ट्रेन रद्द की गई. पुरानी दिल्ली- पठानकोट ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया. नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस करे पानीपत स्टेशन रोक दिया गया. इसके अलावा नई दिल्ली से सुबह 7 :20 पर जाने वाली अमृतसर शताब्दी ट्रेन भी रद्द कर दी गई. नई दिल्ली से सुबह 7:40 बजे चलने वाली कालका शताब्दी को भी रद्द किया गया.
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, आज शाम 4 बजे तक बंद रहेगा. लोगों से अनुरोध है कि लंच के बाद ही निकलें, नहीं तो जाम में फंसे रहेंगे. एम्बुलेंस को, डॉक्टरों को, ज्यादा ज़रूरतमंदों को निकलने दिया जाएगा. दुकानदारों से भी अपील की है कि आज दुकानें बंद रखें.
एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “हम सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहते हैं. तीनों कृषि क़ानून रद्द किए जाएं.” अमृतसर के देवीदासपुर में अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी कृषि क़ानूनों के विरोध में धरना दे रहे हैं. हरियाणा केरोहतक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ‘भारत बंद’ के चलते प्रदर्शनकारियों ने स्टेट हाइवे बंद किया.
यूपी पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
देश के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान, पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्हें डर है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को खत्म कर दिया जाएगा तथा उन्हें बड़े कार्पोरेट की दया पर छोड़ दिया जाएगा. हालांकि, सरकार तीन कानूनों को प्रमुख कृषि सुधारों के रूप में पेश कर रही है. दोनों पक्षों के बीच 10 दौर से अधिक की बातचीत गतिरोध को तोड़ने में विफल रही है.
0 टिप्पणियाँ