Ad Code

Responsive Advertisement

BJP ने शुरू की चुनावों की तैयारी, पांच राज्यों के प्रभारी नियुक्त, देखें सूची

BJP ने शुरू की चुनावों की तैयारी, पांच राज्यों के प्रभारी नियुक्त, देखें सूची


 विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने पांचों राज्यों के प्रभारियों के नामों का ऐलान बुधवार को कर दिया है. सबसे अहम कहे जा रहे उत्तर प्रदेश का प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया है. बीजेपी ने यूपी में प्रधान समेत 8 केंद्रीय मंत्रियों की तैनाती की है. इसके अलावा पंजाब की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली है.


पंजाब चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. गोवा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है. चार राज्यों में भाजपा की सरकार आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. मार्च-अप्रैल के बीच इन जगहों पर चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही कमर कस ली है. 

बीजेपी ने यूपी में प्रधान को मुख्य प्रभारी बनाया है, जबकि, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदजाले, कैप्टन अभिमनयु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. पंजाब में शेखावत अहम जिम्मेदारी संभालेंगे और उनके साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा भी होंगे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड के मुख्य प्रभारी होंगे. लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह सह-प्रभारी की भूमिका में होंगे. गोवा में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंत्री देवेंद्र फडणवीस और मणिपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रभारी होंगे. अभी इन पांच राज्यों में से चार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को मिशन 2024 का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. 


पांच राज्यों में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी की तैयारी

बीजेपी चुनाव में जीत को लेकर नए-नए प्रयास करने के लिए जानी जाती रही है. बीजेपी के लिए यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणीपुर और गोवा में होने वाले चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं. पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी की हालत अच्छी नहीं बताई जा रही है, इसलिए वहां लोकल लीडर की तलाश है जो लोगों को पार्टी के साथ जोड़ सके. पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में सत्ता की वापसी को लेकर बीजेपी के नेता मंत्रणा में जुट चुके हैं.

बीजेपी पन्ना कमेटी बनाकर पार्टी के कार्यक्रम को तेज करना चाह रही है. पार्टी की योजना के मुताबिक पन्ना कमिटी हर एक बूथ के वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने के मतदाताओं से संपर्क बहाल करने के लिए पार्टी की नीतियां, योजनाएं और जमीन पर किए गए कामों का उल्लेख व्यापक पैमाने पर करेगी. पन्ना कमेटी के पांच सदस्य अलग-अलग परिवार का हिस्सा होंगे और ऐसा करने के पीछे पार्टी के कार्यक्रमों को लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचाने की मंशा है. बीजेपी प्रखंड स्तर पर यूनिट तैयार कर पन्ना कमेटी बनाने की प्रक्रिया उन राज्यों में जल्द ही पूरा करेगी जहां चुनाव होने वाले हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ