Ad Code

Responsive Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर पहुंचकर मनीष गुप्ता के परिवार से की मुलाकात

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर पहुंचकर मनीष गुप्ता के परिवार से की मुलाकात, योगीराज में पुलिस जान ले रही


 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कानपुर पहुंचकर कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश योगी सरकार और यूपी पुलिस पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने सरकार से मनीष गुप्ता के परिजनों के लिए दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की. साथ ही उन्होंने पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को 20 लाख की आर्थिक मदद का एलान भी किया.

manish gupta file photo

अखिलेश ने कहा कि इस घटना की कोई कल्पना नहीं कर सकता है. कोई दोस्तों से मिलने जाए और परिवार के लोगों को उसकी मौत की सूचना मिले. ये गंभीर घटना है. पुलिस की जिम्मेदारी लोगों की सुरक्षा करना है, लेकिन बीजेपी की सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पुलिस सुरक्षा नहीं बल्कि लोगों की जान ले रही है. यूपी में पुलिस का ऐसा व्यवहार किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिला होगा. अखिलेश ने कहा कि अगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्ऱवाई की होती तो मनीष गुप्ता के साथ ऐसी घटना नहीं होती. 


योगीराज में पुलिस जान ले रही


मनीष की पत्नी से मिले के बाद अखिलेश मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। अखिलेश ने कहा कि योगीराज में पुलिस रक्षा नहीं कर रही है, जांन ले रही है। हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में मामले की जांच होनी चाहिए। परिवार की मदद के लिए सरकार को दो करोड़ रुपये देने चाहिए। समाजवादी पार्टी भी परिवार को 20 लाख रुपये देगी। अखिलेश ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चहिए।


मनीष के घर के बाहर लगी भीड़, धक्का-मुक्की

मनीष गुप्ता के घर के बाहर भारी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मी, स्थानीय लोग व सपा कार्यकर्ताओं के चलते गलियां खचाखच भरी हैं। लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने के साथ ही आपस में झड़प करते नजर आए।

सपा देगी 20 लाख की मदद

अखिलेश ने कहा कि पुलिस बीजेपी की सरकार में उत्पीड़न कर रही है, हत्याएं कर रही हैं. यहां तक की लूट में भी शामिल हो रही है. ये तभी संभव है जब सरकार की नीयत साफ ना हो. पुलिस की ठोको नीति के कारण जनता को इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. अखिलेश ने कहा कि सपा की तरफ से परिवार को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट के मौजूदा जज से मामले की जांच कराने की मांग भी की.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ