Ad Code

Responsive Advertisement

मंत्री के एस्कॉर्ट में लगे 2 सिपाहियों के बीच मारपीट, नशे में तानी रायफल

मंत्री के एस्कॉर्ट में लगे 2 सिपाहियों के बीच मारपीट, नशे में तानी रायफल


शहर के लोनिवि डाकबंगले में सोमवार को एक दिवसीय कार्यक्रम में आए राज्य स्तरीय निगरानी समिति के विशिष्ट सदस्य की स्कार्ट ड्यूटी में तैनात दो पुलिस कर्मी आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर राइफलें तानकर हंगामा किया। हंगामा देख विशिष्ट सदस्य ने सिपाहियों को जमकर फटकारा। इस मामले को लेकर स्कार्ट ड्यूटी के दोनों सिपाहियों को हटा दिया गया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।


दरअसल ये पूरा मामला हमीरपुर जिले के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का है. यहां भाजपा सरकार के विशिष्ट सदस्य, राज्य स्तरीय निगरानी समिति के राम भरोसी लाल बाल्मीकि ठहरे हुए थे. उनके एस्कॉर्ट में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शेषलाल और देवेंद्र यादव को लगाया गया था.

खुद मंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप

अचानक शराब के नशे में दोनों सिपाहियों के बीच मारपीट शुरू हो गई और जमीन में गुत्थम-गुत्था हुई. रायफल भी तानी गई. काफी देर तक दोनों में जमकर हंगामा चलता रहा. इसके बाद मंत्री को सूचना मिली तो उन्होंने खुद आकर दोनों को शांत कराया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ