Ad Code

Responsive Advertisement

Cloud Storage को ऐसे करें, कोई नहीं कर पाएगा हैक

 Cloud Storage को ऐसे करें, कोई नहीं कर पाएगा हैक


नई दिल्ली | दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने गुरुवार को अपने हजारों क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) कस्टमर को चेतावनी दी कि हैकर्स उनके डेटाबेस में सेंधमारी कर सकते हैं. कंपनी ने एक मेल के जरिए कहा है कि ये सेंधमार न सिर्फ आपके डेटाबेस को पढ़ सकते हैं, बल्कि इसे एडिट या फिर डिलीट भी कर सकते हैं. चूंकि माइक्रोसॉफ्ट खुद कंपनियों द्वारा सेट किए पासवर्ड (Passwords) या फिर कीज़ (Keys) को बदल नहीं सकता तो कंपनियों को ईमेल करके नई कीज़ सेट करने को कहा है.


इस तरह की क्लाउड स्टोरेज सिक्योरिटी (Cloud Storage Security) से जुड़े कई मामले आए दिन उठते रहते हैं. आखिर यह क्लाउड स्टोरेज है क्या? इसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान हैं? क्या आप और हम भी इससे प्रभावित हो सकते हैं या सिर्फ बड़ी कंपनियों के डेटाबेस को ही हैकर्स अपना निशाना बनाते हैं? तो चलिए सबकुछ समझते हैं-


समझिए क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) है क्या

किसी भी डाटा की स्टोरेज 2 तरह से होती है. एक तो लोकल और दूसरी क्लाउड पर. आपकी कंप्यूटर में, पेन ड्राइव में या हार्ड डिस्क में स्टोर किए गए डेटा को लोकल स्टोरेज कहा जाता है. वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर की बजाए किसी बड़े डाटा सेंटर पर अपना डाटा स्टोर करना, जिसे कि कहीं से भी कभी भी एक्सेस किया जा सके, को क्लाउड स्टोरेज कहा जाता है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ