Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद कई जगह लगा ट्रैफिक जाम, गर्मी से मिली राहत

 दिल्ली-NCR में बारिश के बाद कई जगह लगा ट्रैफिक जाम, गर्मी से मिली राहत



दिल्ली (Delhi Rain) में मंगलवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई. बारिश होने से उमसभरी गर्मी से राहत मिली. दिल्‍ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राजधानी दिल्ली की सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई लेकिन 1 घंटे की बारिश से दफ्तर जाने वालों की परेशानी बढ़ गई.मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान जताया था कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा कि आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है और शाम तक दक्षिणी हवाएं चल सकती हैं.

दिल्‍ली में एक 1 घंटे की बारिश के बाद ही गाड़ियों की रफ़्तार थम गई. सड़क के दोनों ओर लबालब पानी के बीच राहगीर कई देर तक फंसे रहे. दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर सुबह से ही लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है तो वहीं सड़क के दोनों ओर पानी भर जाने से लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते जोरदार बारिश का अनुमान जताया है, ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन ट्रैफिक जाम और जलभराव ने दिल्लीवासियों की समस्या बढ़ा दी है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 84 फीसदी दर्ज किया गया.सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी दिल्ली में इस पूरे हफ्ते धूप के साथ बीच-बीच में बादल भी छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक बादल छाए रहेंगे हालांकि तेज और लगातार बारिश नहीं होगी. इस कारण तापमान में अधिक गिरावट नहीं होगी. इस पूरे हफ्ते भर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ