Ad Code

Responsive Advertisement

ग्राम प्रधान के अवैध निर्माण का विरोध करने पर तालिबानी सजा, तीन लोगों को खंभे से बांधकर पीटा

ग्राम प्रधान के अवैध निर्माण का विरोध करने पर तालिबानी सजा, तीन लोगों को खंभे से बांधकर  पीटा


उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दबंग ग्राम प्रधान ने तालिबानी तरीके से रस्सियों से हाथ पैर बांधकर जमकर पीटा. पिटाई में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दबंग प्रधान एक प्लॉट पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहा था. प्लॉट के मालिक को जब ये जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसाक विरोध किया.

विरोध जब बढ़ गया तो दबंग प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर निर्माण का विरोध कर रहे तीन लोगों को जमकर पीटा. इसके बाद तीनों को रस्सियों को पोल के साथ बांध दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़तों की रस्सियों को खोलकर उन्हें कासगंज जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.


ये है मामला

पीड़ित गोपाल ने बताया कि ग्राम वाहिदपुर उनका पैत्रक गांव है. गांव में उनकी कुछ संपत्ती है. अभी नो अपने पैत्रक गांव से 7 किलोमीटर दूर कस्बा बिलराम में रहते हैं. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि दबंग प्रधान उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा कर निर्माण करवा रहा है. तो उसने तुरंत ओमवीर और दिनेश के साथ मौके पर पहुंच कर इसका विरोध किया. विरोध करने के बाद दबंग प्रधान ने दर्जनभर लोगों के साथ मिलकर उन्हें रस्सियों से बांध दिया और पिटाई की. उन्होंने आगे कहा कि अगर समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो उनकी हत्या भी की जा सकती थी.


दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

कासगंज के एसपी रोह पी बोत्रे ने बताया कि रस्सियों में बंधे और जमीन पर लेटे हुए कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ है. संज्ञान में आया है कि थाना ढोलना के अंतर्गत ग्राम वाहिदपुर में किसी प्लॉट को लेकर कोई विवाद था. इसमें हाथापाई की सूचना भी मिली है. मामले में जांच की जा रही है. एसपी के अनुसार तहरीर और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ