Ad Code

Responsive Advertisement

UP में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या हैं गाइडलाइन्स ?

UP में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या हैं गाइडलाइन्स ? 

यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल-कॉलेज खुलने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि अभी कक्षा 9वीं से 12वीं तक को ही खोलने के आदेश हैं। स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

सीएम योगी ने कहा कि  कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए। सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। 

माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों। स्वाधीनता दिवस के दिन "स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव" से जोड़ कर आयोजन हों। 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ हों। उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ