Ad Code

Responsive Advertisement

JEE Main Result 2021 Declared: जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल

JEE Main Result 2021 Declared: जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल

देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के मुताबिक 17 उम्मीदवारों ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. शत-प्रतिशत पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों में आंध्र प्रदेश के कर्णम लोकेश, दुग्गनेनी वेंकट पनीश, पासला वीरा शिवा और कंचनपल्ली राहुल नायडू, बिहार के वैभव विशाल, राजस्थान के अंशुल वर्मा, दिल्ली के रुचिर बंसल और प्रवर कटारिया, हरियाणा के हर्ष और अनमोल, कर्नाटक के गौरव दास, तेलंगाना के पोलु लक्ष्मी साईं लोकेश रेड्डी, मादुर आदर्श रेड्डी और वेलावली वेंकट के अलावा उत्तर प्रदेश से पाल अग्रवाल और अमैया सिंघल शामिल हैं.

एनटीए ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, "महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सांगली और सतारा के 1 हजार 899 उम्मीदवारों की परीक्षा तीन और चार अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी, ये उम्मीदवार 25 और 27 जुलाई को परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे" एनटीए के मुताबिक JEE मेन परीक्षा के लिए कुल 7.09 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. यह परीक्षा देश और विदेश के 334 शहरों में 915 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी. बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत जैसे शहरों में भी परीक्षा आयोजित की गयी. यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गयी थी.

अधिकारियों के अनुसार, एनटीए की ओर से किसी एक उम्मीदवार को दिया गया स्कोर कई सेशन्स के प्रश्नपत्रों में सामान्यीकृत अंक होते हैं, जिसका निर्धारण उन सभी उम्मीदवारों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होता है जो एक सेशन में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " किसी उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों को परीक्षार्थियों के प्रत्येक सेशन के लिए 100 से शून्य तक के पैमाने में परिवर्तित किया जाता है. एनटीए की ओर से दिया गया पर्सेंटाइल का स्कोर परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के प्रतिशत से अलग होता है.

बता दें कि कोविड-19 के कारण मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस साल छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका देते हुए JEE-मेन परीक्षा चार बार आयोजित की जाएगी. फरवरी और मार्च में दो बार परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. परीक्षा का तीसरा चरण 20-25 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था. इसका चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. पहले से तय नीति के मुताबिक चारों चरणों की परीक्षा के आयोजित होने के बाद अंत में उम्मीदवारों के रैंक की घोषणा की जाएगी.








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ