Ad Code

Responsive Advertisement

IAS लोकेश जांगिड़ ने लड़की को दिया साथ चाय पीने का ऑफर, लड़की ने पूछा- ये सब क्या है?; मैसेज का स्क्रीनशॉट किया वायरल

 IAS लोकेश जांगिड़ ने लड़की को दिया साथ चाय पीने का ऑफर, लड़की ने पूछा- ये सब क्या है?; मैसेज का स्क्रीनशॉट किया वायरल


मध्य प्रदेश कैडर (Madhya Pradesh)  के IAS अफसर लोकेश जांगिड़ (IAS Lokesh Jangid) कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी पुलिस की खामियां गिनाने को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो चाय को लेकर सबकी चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल लोकेश जांगिड़ ने दिल्ली की एक सामाजिक कार्यकर्ता को साथ चाय पीने का ऑफर दिया था. जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता ने जांगिड़ के उस मैसेज को वायरल कर दिया. लड़की ने ट्वीट करते हुए पूछा,‘यह सब क्या है?’ इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जांगिड़ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि IAS जांगिड़ एक केस के सिलसिले में अपने वकील से मिलने दिल्ली गए हैं. दरअसल, वो अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में ट्रांसफर चाहते हैं. बताया जा रहा है, इस दौरान जांगिड़ ने दिल्ली में एक लड़की को मैसेज किया था.

लोकेश जांगिड ने सामाजिक कार्यकर्ता को मैसेज करते हुए लिखा था कि, ‘हेलो, मैं मध्य प्रदेश बेस्ड IASऑफिसर हूं. स्वरा भास्कर के ट्विटर प्रोफाइल को स्क्रॉल करते समय आपका प्रोफाइल देखा. संयोग से मैं आज और कल दिल्ली में हूं. मैं आपके साथ चाय पीना चाहता हू. यदि आपके पास समय और इच्छा हो तो आएं. अगर कुछ जानकारी चाहिए, तो गूगल पर लोकेश जांगिड़ आईएएस सर्च कर सकती हैं.’ इस मैसेज के बाद लड़की ने जांगिड़ के मैसेज को वायरल कर दिया.


जून में ट्रांसफर को लेकर हुआ था विवाद

2014 बैच के IAS अफसर लोकेश जांगिड़ मध्यप्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र में अपर संचालक के पद पर हैं इसी साल जून में उनके ट्रांसफर को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने सरकार और सीनियर अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस दौरान एमपी IAS एसोसिएशन ने इन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप से रिमूव कर दिया था. हाल ही में जांगिड़ के साथ ऑनलाइन शराब खरीदने के नाम पर ठगी हुई थी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ