चंदौली: पोस्टमार्टम हाउस पर भिड़े BJP विधायक और सपा के पूर्व MLA मनोज सिंह के समर्थक, जड़ा तमाचा
इस पर कुछ भाजपाजन बोल पड़े यह राजनीतिक मंच नहीं है। इस पर पूर्व विधायक के समर्थक उखड़ गए और हो हल्ला मचाने लगे। कुछ ही देर में भाजपा कार्यकर्ता भी टूट पड़े और गाली गलौज के साथ मारपीट की नौबत आ गई। पूर्व विधायक पर भी हमले का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पूर्व विधायक को सुरक्षा घेरे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के अंदर पहुंचाया। करीब आधा घंटा चले हंगामा में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सर्मथकों के बीच तनाव को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। कुछ देर बाद पुलिस कर्मियों के कहने पर पूर्व विधायक ने अपनी गाड़ी मंगाई और वहां से चले गए।
0 टिप्पणियाँ