Ad Code

Responsive Advertisement

चंदौली: पोस्टमार्टम हाउस पर भिड़े BJP विधायक और सपा के पूर्व MLA मनोज सिंह के समर्थक, जड़ा तमाचा

चंदौली: पोस्टमार्टम हाउस पर भिड़े BJP विधायक और सपा के पूर्व MLA मनोज सिंह के समर्थक, जड़ा तमाचा


बरहन गांव निवासी बृजेश सिंह की मौत के बाद रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की भाजपा कार्यकर्ताओं से नोकझोंक हो गई। कार्यकर्ता मारपीट पर आमादा हो गए गए थे। मामला ज्यादा बिगड़ता देख पुलिस ने बीचबचाव किया और पूर्व विधायक को पोस्टमार्टम हाउस में ले जाकर सुरक्षित किया। बाद में उन्हें उनकी गाड़ी में बैठाकर घर भेज दिया गया।

पोस्टमार्टम हाउस पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व उनके समर्थक सुबह 11 बजे से डटे थे। करीब 11.30 बजे सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी अपने समर्थकों संग पहुंच गए। युवक की मौत से आहत पूर्व विधायक ने पुलिस पर मामले को दूसरी ओर मोड़ने का आरोप लगाया। कहा हत्या को दुर्घटना बताकर मामले को दबाया जा रहा है। इस सरकार में पुलिस मनमानी कर रही है। 

इस पर कुछ भाजपाजन बोल पड़े यह राजनीतिक मंच नहीं है। इस पर पूर्व विधायक के समर्थक उखड़ गए और हो हल्ला मचाने लगे। कुछ ही देर में भाजपा कार्यकर्ता भी टूट पड़े और गाली गलौज के साथ मारपीट की नौबत आ गई। पूर्व विधायक पर भी हमले का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पूर्व विधायक को सुरक्षा घेरे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के अंदर पहुंचाया। करीब आधा घंटा चले हंगामा में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सर्मथकों के बीच तनाव को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। कुछ देर बाद पुलिस कर्मियों के कहने पर पूर्व विधायक ने अपनी गाड़ी मंगाई और वहां से चले गए। 

पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में सरासर गुंडई की गई। उन्होंने चंदौली एसएचओ पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनके सर्मथकों को पुलिस ने पकड़ लिया और दूर छोड़ आई। इससे सत्ता पक्ष के लोगों का मनोबल बढ़ गया। बोले, मृतक के पोस्टमार्टम में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। यदि रिपोर्ट बदली गई तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा। उधर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा ऐसे स्थान पर किसी को भी राजनीतिक बात नहीं करनी चाहिए लेकिन वे ऐसे मौकों पर भी राजनीति करने से भी बाज नहीं आते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ