तालिबान की दरिंदगी का एक और वीडियो वायरल, हेलॉकॉप्टर में लटकाकर दी सजा
इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक शख्स रस्सी में हैलीकॉप्टर से बंधा हुआ है, जबकि तालिबान कंधार प्रांत के आसमान में उसे उड़ा रहा है. यह वीडियो नीचे से शूट किया गया है और यह साफतौर पर नहीं दिख रहा है कि वह व्यक्ति जिसे उस हैलीकॉप्टर में बांधा गया है, वह जिंदा है भी या नहीं. लेकिन, रिपोर्ट्स में यह दावा किया है कि तालिबान ने उस शख्स की बॉडी को बांधा है, जिसकी पहले ही हत्या की जा चुकी है.If this is what it looks like… the Taliban hanging somebody from an American Blackhawk… I could vomit. Joe Biden is responsible.
— Liz Wheeler (@Liz_Wheeler) August 30, 2021
pic.twitter.com/muHLEi3UvK
0 टिप्पणियाँ