Ad Code

Responsive Advertisement

तालिबान की दरिंदगी का एक और वीडियो वायरल, हेलॉकॉप्टर में लटकाकर दी सजा

तालिबान की दरिंदगी का एक और वीडियो वायरल, हेलॉकॉप्टर में लटकाकर दी सजा



अफगानिस्तान में जो हा-हा कार मचा हुआ है उसको शब्दों में बांध पाना मुश्किल है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. लोग देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेने को मजबूर है. तालिबान की बर्बरता के सबूत आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में तालिबान का एक ऐसा ही एख वीडियो सामने आया है. जिसमें उसने एक शख्स को हेलीकॉप्टर पर ही लटका दिया और हवा में काफी देर तक उड़ाता रहा.


इस वीडियो में तालिबानी (Taliban) लड़ाकों को अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर उड़ाते देखा जा सकता है. खास बात ये है कि हेलीकॉप्टर में रस्सी के सहारे एक लाश को भी लटकाया गया था. ये वीडियो कंधार का है. बताया जा रहा है कि जिसकी लाश लटकाई गई, वो अमेरिका का मददगार था.


इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक शख्स रस्सी में हैलीकॉप्टर से बंधा हुआ है, जबकि तालिबान कंधार प्रांत के आसमान में उसे उड़ा रहा है. यह वीडियो नीचे से शूट किया गया है और यह साफतौर पर नहीं दिख रहा है कि वह व्यक्ति जिसे उस हैलीकॉप्टर में बांधा गया है, वह जिंदा है भी या नहीं. लेकिन, रिपोर्ट्स में यह दावा किया है कि तालिबान ने उस शख्स की बॉडी को बांधा है, जिसकी पहले ही हत्या की जा चुकी है.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. इस हेलिकॉप्टर को कौन उड़ा रहा है? क्या तालिबान लड़ाके इतने ट्रेंड हैं कि वे अमेरिका के इस सबसे प्रसिद्ध हेलिकॉप्टर को ऑपरेट कर पाएं. इसके साथ ही कई लोगों का यह भी कहना है कि अमेरिका की वापसी बहुत ही गैर जिम्मेदारना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई वीडियोज और तस्वीरों में तालिबान लड़ाके अफगान सेना के हेलिकॉप्टर्स और जहाजों के साथ नजर आ चुके हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ