Ad Code

Responsive Advertisement

UP: नाराज ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को सीवर के पानी में चलने को किया मजबूर, वीडियो वायरल

UP: नाराज ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को सीवर के पानी में चलने को किया मजबूर, वीडियो वायरल

यूपी के हापुड़ के गांव नानई में बीजेपी विधायक कमल मलिक (Hapur BJP MLA Kamal Malik) का जनता ने जबरदस्त विरोध किया. विधायक को सड़क पर जमा सीवर के पानी में चलवाया गया. विधायक बनने के बाद चार साल तक गांव नानई में विधायक आए ही नहीं और न ही काम किया. जब गांव में विधायक सभा को संबोधित करने पहुंचे तो जनता ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीण सभा छोड़कर चले गए और विधायक को वापस लौटना पड़ा. 

यूपी के हापुड़ में बीजेपी विधायक के खिलाफ जनता का गुस्सा  देखने को मिला. नानई गांव में जब विधायक कमल मलिक भाषण देने पहुंचे तो वहां की जनता नाराज हो गई. जिसके बाद गुस्साई जनता ने उन्हें सीवर के पानी में चलवाया. 


दरअसल, विधायक जब गांव पहुंचे तो लोगों ने बदहाली से परिचय करवाया.यही नहीं गांव वाले उनका हाथ पकड़ पानी भरी सड़क के बीच ले गए और उनको चलवाया. ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि आप एक बार भी गांव नहीं आए. 

गांव में जलभराव और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है.ग्राम प्रधान ने सड़क तो बनवाई लेकिन पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं की. इसके बाद एक उन्हें पानी भरी सड़क के बीच ले गया, तभी किसी ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

जब विधायक से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. गांव के लोगों का विकास हमारा कर्तव्य है. लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे. खैर वीडियो तो वायरल हो चुका है, जिसकी वजह से विधायक जी की अच्छी खासी फजीहत हो रही है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ