Ad Code

Responsive Advertisement

गरीब किसान पिता की पांचों बेटियां बनीं RAS अफसर, पढ़ें पूरी सफलता की कहानी

गरीब किसान पिता की पांचों बेटियां बनीं RAS अफसर, पढ़ें पूरी सफलता की कहानी  


राजस्थान में हनुमानगढ़ के भैरूसरी गांव में रहने वाले किसान सहदेव सहारण की पांच बेटियां हैं और पांचों पूरे इलाके के लिए मिसाल बन चुकी हैं. दरअसल, सहदेव की पांचों बेटियां सरकारी नौकरी में हैं. एक बेटी झुंझुनूं में बीडीओ हैं, तो दूसरी सहकारिता में सेवाएं दे रही है. इसी क्रम में अब बाकी की तीन बेटियों रीतू, अंशू और सुमन ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर परिवार और इलाके का नाम रौशन कर दिया है.


ये एक बेहद गरीब परिवार से आती हैं.


जिले के भैरूंसरी गांव में पली-बढ़ी इन पांच बेटियों ने 5वीं तक की शिक्षा गांव में ही हासिल की और आगे गांव में विद्यालय न होने के कारण पांचों ने घर बैठकर ही पत्राचार से पढ़ाई की. पिता सहदेव सहारण का सपना था कि पांचों बेटियां प्रशासनिक अधिकारी बनें. इस परिवार में 2010 में सबसे पहले रोमा सहारण आरएएस बनी. जो वर्तमान में झूंझूनू जिले में बीडीओ के पद पर कार्यरत है.



दो बहनें पहले और तीन अब बनी आरएएस

वहीं सबसे बड़ी बहन मंजू 2012 में आरएएस परीक्षा पास कर वर्तमान में सहकारिता विभाग में कार्यरत है. और अब आए आरएस 2018 के नतीजों में बाकी तीनों बहनों रीतू ने 96वीं रैंक, अंशू ने 31वीं रैंक और सुमन ने 98वीं रैंक हासिल कर आरएएस बनकर इतिहास रच दिया.


तीनों बहनों के नाम में भी छिपा है आरएएस

खास बात यह भी है कि रीतू, अंशू और सुमन के नाम के प्रारंभिक अक्षर भी आरएएस ही बनते हैं. आरएएस बनी तीनों बेटियों का कहना है कि प्रारंभिक सफर मुश्किल था. मगर उनके पिता उनके बचपन से ही चाहते थे कि तीनों बेटियां प्रशासनिक अधिकारी बनें वो ही उनके प्रेरणास्रोत हैं. इसके अलावा दो बहनें पहले ही आरएएस बन चुकीं थीं. एक्जाम और साक्षात्कार की तैयारी में उनसे भी काफी मदद मिली.



पिता का था प्रशासनिक अफसर बनाने का सपना

जिले के ठेठ धोरों से निकली पांचों बेटियों की सफलता पर जहां पूरे गांव और हनुमानगढ़ जिले में खुशी का माहौल है. वहीं पिता सहदेव का कहना है कि वे बचपन से ही बेटियों को प्रशासनिक अधिकारी बनाना चाहते थे. और गांव में 5वीं के बाद पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्होने बेटियों को घर पर ही पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. अब पांचों के आरएएस बनने के बाद उनका सपना है कि वे गांव की 15 और बेटियों को प्रशासनिक अधिकारी बनाने के लिए प्रयास करेंगे।


भैरूंसरी गांव का नाम देशभर में किया रोशन

वहीं पांचों बेटियों की सफलता पर परिजनों और ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है. ग्रामीणों को इस बात की खुशी है कि संसाधनों के अभाव में और बेटियों होने के बावजूद वे बेटों से आगे निकलीं और उनके छोटे से गांव भैरूंसरी का नाम बेटियों ने देशभर में मशहूर कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ये सफलता सिर्फ पांच बेटियों की नहीं है, बल्कि ये पूरे गांव और जिले की सफलता है और यह सफलता एक शुरूआत है. अब गांव में अन्य बच्चों को भी प्रशासनिक अधिकारी बनने की प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में गांव से कई बच्चे प्रशासनिक अधिकारी बनकर निकलेंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ