निकाह के दौरान किन्नरों का हंगामा, दूल्हे को ले गए अपने साथ, मौका देख बराती-घराती फरार
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला महमंद में एक निकाह के दौरान किन्नरों ने हंगामा कर दिया। दूल्हा बने युवक के साथ पूर्व में शादी हो जाने की बात कहकर किन्नर उसे अपने साथ ले गए। हंगामे के दौरान बराती व अन्य लोग मौके से भाग निकले।
वहीं, शुक्रवार की सुबह कन्नौज जाते वक्त इसरान, उसके पिता और भाइयों ने पीड़ित किन्नर को घेर लिया. इतना ही नहीं उसकी कनपटी पर बंदूक रखकर उसके पर्स से 25 हजार रुपये और ज्वेलरी भी लूट ली. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
0 टिप्पणियाँ