Ad Code

Responsive Advertisement

निकाह के दौरान किन्नरों का हंगामा, दूल्हे को ले गए अपने साथ, मौका देख बराती-घराती फरार

निकाह के दौरान किन्नरों का हंगामा, दूल्हे को ले गए अपने साथ, मौका देख बराती-घराती फरार

हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला महमंद में एक निकाह के दौरान किन्नरों ने हंगामा कर दिया। दूल्हा बने युवक के साथ पूर्व में शादी हो जाने की बात कहकर किन्नर उसे अपने साथ ले गए। हंगामे के दौरान बराती व अन्य लोग मौके से भाग निकले। 

मामला जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके के महमंद मोहल्ला का है. यहां रहने वाले इसरान का निकाह मौलागंज की रहने वाली एक युवती के साथ कई महीने पहले तय हुआ था. जिसके बाद युवक निकाह करने से मना करने लगा. बुधवार को युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत की, तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवाई. जिसके बाद अगले ही दिन निकाह होने की बात तय हुई. 

गुरुवार को महमंद मोहल्ले में एक आवासीय परिसर में निकाह की तैयारी चल रही थी. बराती और घराती भी पहुंच चुके थे. इसी दौरान दो वाहनों से कन्नौज के 10 किन्नर मौके पर पहुंच गए. किन्नरों ने निकाह न करने देने की धमकी देते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इन लोगों का कहना था कि दूल्हा बने युवक ने एक किन्नर का शारीरिक शोषण किया है. इसके साथ ही उससे 10 लाख रुपये भी ठग लिए. हंगामा बढ़ता देख मौके से बराती और घराती इधर-उधर हट गए. किन्नरों के तेवर देख युवक भी उनके साथ जाने को मजबूर हो गया.

वहीं, शुक्रवार की सुबह कन्नौज जाते वक्त इसरान, उसके पिता और भाइयों ने पीड़ित किन्नर को घेर लिया. इतना ही नहीं उसकी कनपटी पर बंदूक रखकर उसके पर्स से 25 हजार रुपये और ज्वेलरी भी लूट ली. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

घटना के बाद पीड़ित ने शाहाबाद कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर दी. किन्नर ने आरोप लगाया कि पिछले 3 साल से इसरान उसके साथ रहता था. वह उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है. शादी की बात कहने पर टालमटोल करता था. किन्नर ने बताया कि इन तीन सालों में इसरान ने उससे 10 लाख रुपये ऐंठ लिए. वहीं, इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव का कहना है कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल करायी जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ