i20 कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को रोंदा
मिली जानकारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे और चारों इस दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गए हैं, मामला अहमदाबाद के शिवरंजनी क्षेत्र का है दुर्घटना के बाद पुलिस कार चालक और कार में बैठे अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की ये i20 गाड़ी एक दूसरी कार के साथ रेस लगा रही थी तेज रफ्तार से उस जगह से गुजर रही थी जहां पर यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति की वजह से i20 कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह फुटपाथ पर चढ़ गयी, वहां लगे CCTV में कार की तेज गति और उसके फुटपाथ पर चढ़ते हुए का वीडियो कैद हो गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ