Ad Code

Responsive Advertisement

यूपी के नए डीजीपी आईपीएस मुकुल गोयल बनें, हितेश चंद्र अवस्थी की जगह

यूपी के नए डीजीपी आईपीएस मुकुल गोयल बनें, हितेश चंद्र अवस्थी की जगह

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की कमान मुकुल गोयल के हाथों में सौंपी गई है. उन्होंने बुधवार को हितेश चंद्र अवस्थी की जगह ली है. मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है. मुकुल गोयल एडीजी, बीएसएफ के पद पर तैनात थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नाम यूपीएससी की तरफ से दिए गए पैनल के तीन लोगों में शामिल था और वह रेस में सबसे आगे थे. इसके बाद यूपी सरकार ने उनके नाम पर बुधवार को मुहर लगा दी.

हितेश चंद्र अवस्थी आज ही अपने पद से रिटायर हुए हैं. उन्होंने कार्यकाल विस्तार से इनकार कर दिया था. 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हितेश चंद्र अवस्थी को 4 मार्च 2020 को यूपी डीजीपी नियुक्त किया गया था. हितेश चंद्र अवस्थी 12 साल तक सीबीआई में अपनी सेवा दे चुके हैं.

लंबा अनुभव यूपी चुनाव में आ हैं सकता काम यूपी कैडर के 1987 बैच के IPS अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से बीटेक और एमबीए किया हैं। यही नहीं, गोयल अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं।

मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (BSF), नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) में भी काम कर चुके हैं। यूपी में एडीजी रेलवे, CB-CID और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) भी रह चुके हैं।


सीनियरिटी के क्रम में ये IPS हैं डीजीपी की लाइन में - 1986 बैच के IPS नासिर कमाल हैं, जो केंद्र में CISF (नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) में डीजी हैं। - 1987 बैच के IPS मुकुल गोयल हैं जो BSF (सीमा सुरक्षा बल) में एडीजी के पद पर तैनात हैं। - 1987 बैच के ही आरपी सिंह हैं, जो EOW(इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) में डीजी के पद पर हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ