बीजेपी में प्रदेश स्तर पर दो बड़े बदलाव, जेपी नड्डा ने बदले दो राज्यों के पार्टी प्रमुख,देखें सूची
बता दें भाबेश कलिता, रंजीत कुमार दास की जगह लेंगे। साथ ही बता दें इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्तासीन है और अलग-अलग वजहों से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था। मणिपुर में पिछले महीने प्रदेश अध्यक्ष के निधन के बाद से यह पद खाली था। वहीं असम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया है।
हालांकि ये दोनों नियुक्तियां एक हफ्ते पहले 20 जून को की गई थी, लेकिन पार्टी की ओर से इसे आज शनिवार को जारी किया गया है। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। बीजेपी की ओर से राज्य के कामरूप जिले की रंगिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक भाबेश कलिता को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ