यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहन की जांच कर रहे अधिकारियों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे के किमी संख्या 60 के दायरे में हुआ. हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में त्रिपाठी सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मनोज त्रिपाठी की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया.
0 टिप्पणियाँ