Ad Code

Responsive Advertisement

गाजियाबाद में कपड़ा व्यापारी समेत परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद में  कपड़ा व्यापारी समेत परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या


गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले में हथियारबंद बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार लोगों को गोली मार दी. इस घटना में कपड़ा व्यापारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसको आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया.  पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जान गंवाने वालों में पिता और उनके 2 बेटे हैं।  बताया ये जा रहा है कि घटना सुबह करीब तीन बजे की है, जब टोली मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन के घर में छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने परिवार पर फायरिंग कर दी। जब बदमाशों ने फायरिंग की उस वक्त परिवार सो रहा था, गोलियां रईसुद्दीन के सिर, उनके बेटे अजरुद्दीन के सीने और दूसरे बेटे इमरान के सिर में लगी जबकि उनकी पत्नी फातिमा के चेहरे में लोग लगी।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास में रहने वाले रईसुद्दीन के अन्य चार बेटे और आसपास के लोग उनके मकान पर पहुंचे। सभी ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुला,किसी तहर से रईसुद्दीन की पत्नी फातिमा ने दरवाजा खोला लेकिन वो तुरंत ही बेहोश हो गई। फातिमा को इलाज के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस की टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौजूद था। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ