Ad Code

Responsive Advertisement

सपा एमएलसी मान सिंह 40 लाख रुपयों के साथ पकड़े गए

सपा एमएलसी मान सिंह 40 लाख रुपयों के साथ पकड़े गए

इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सपा एमएलसी मान सिंह 40 लाख रुपयों के साथ पकड़े गए। पुलिस ने उन्हें मेजा स्थित पहलवान ढाबे से देर रात तब गिरफ्तार किया जब वह किसी से मिलने पहुंचे थे। बरामद रुपयों का हिसाब वह नहीं दे सके। 

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें, एक साथी और ड्राइवर समेत हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया जहां संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख लिख कर उन्हें गिरफ्तार कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि दोपहर को मुचलके पर ही उन्हें थाने से छोड़ दिया गया. पुलिस ने बरामद किये गए 40 लाख रुपयों को जब्त कर लिया है. अफसरों का कहना है कि एमएलसी बरामद रूपयों के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने इनकम टैक्स व दूसरे विभागों की टीमों को भी जांच में शामिल कर लिया है.

 पुलिस को इस बात का पूरा अंदेशा है कि बरामद किये गए चालीस लाख रुपये का दुरूपयोग पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में किया जाना था. ये पैसे पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त में इस्तेमाल होने थे. 

हिरासत में लिए गए एमएलसी इन आरोपों से साफ़ इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये पैसे उनके एक व्यापारी मित्र के थे, जो उनके साथ गाड़ी में मौजूद था. हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मेजा इलाके के टिकरी गांव के ढाबे पर आधी रात वह क्या करने गए हुए थे. 

अपने बचाव में उन्होंने यह दलील ज़रूर दी है कि बीजेपी जीत हासिल करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है और विपक्षी समर्थकों को परेशान कर रही है. सपा एमएलसी डॉ मान सिंह के साथ उनके व्यापारी मित्र संजय यादव और ड्राइवर अरुण के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ