Ad Code

Responsive Advertisement

भीख मांगने वाली महिलाओं के एक गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, जींस टीशर्ट पहनकर मांगती भीख मांगती

 भीख मांगने वाली महिलाओं के गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, जींस टीशर्ट पहनकर मांगती भीख, 

यूपी के कानपुर में भीख मांगने वाली महिलाओं के एक गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ये महिलाएं सड़कों पर जींस टीशर्ट पहनकर भीख मांगा करती थीं. इनका गैंग शहर के मंहगे होटलों में रुकता था. 

इतना ही नहीं ये पूरा गैंग टप्‍पेबाजी की वारदातों में भी श‍ामिल था. इस गैंग की पोल खुलने पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने नाराजगी जताई. इसके साथ ही होटलों में सख्ती से चेकिंग करने के आदेश दिए हैं. 

बता दें कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस भिक्षावृति के खिलाफ अभियान चला रही है. बच्चों से भीख मंगवाने वाले ठेकेदारों को पकड़ा जा रहा है. इसके साथ ही उनपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. 

इसी बीच काकादेव पुलिस को भनक लगी कि शहर के देवकी चौराहे में कुछ महिलाएं गोद में बच्चा लेकर भीख मांग रही हैं. वाहनों को रोककर उनपर पैसे देने का दबाव बना रही हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 महिलाओं को अरेस्ट किया. 

ये महिलाएं पूरी तैयारी के साथ गोद में बच्चे को लेकर अपार्टमेंट या घरों के बाहर समय देखकर पहुंच जाती थीं. इसके बाद खुद को अच्छे घर का बताकर आर्थिक तंगी का हवाला देती थीं. बच्चों को कई दिन से भूखा बताकर 200-300 रुपये की मांग करती हैं. 

अच्छे कपड़ों में महिला को ठीक ठाक मानकर लोग उनकी बातों पर भरोसा कर लेते थे और भीख दे देते थे. शहर के बड़े-बड़े चौराहों पर भी ये महिलाएं अक्सर गोद में बच्चों को लिये दिखाई दे जाती हैं. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ