टूरिस्ट बस से शराब की तस्करी, 8 लाख की शराब बरामद, 6 गिरफ्तार
जनपद और आसपास के जिलों में हरियाणा निर्मित शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का स्वाट टीम ने शनिवार को भंडाफोड़ कर दिया। तस्कर टूरिस्ट बस से हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। बाजार में शराब की कीमत आठ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया , मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सिकंदराबाद से बुलंदशहर की ओर आ रही एक पर्यटक बस को रोककर तलाशी ली और उसमें अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही 100 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की.
उन्होंने बताया कि मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान गाजियाबाद निवासी मोहित , फतेहपुर निवासी राजन, सुल्तानपुर निवासी हिमांशु और फूलचंद, दिल्ली निवासी सुनील और हरियाणा निवासी कुलदीप के तौर पर की गई है.
0 टिप्पणियाँ