Ad Code

Responsive Advertisement

पूर्व विधायक समेत सपा के 2 नेताओं की अवैध संपत्तियां तोड़ी गईं

 पूर्व विधायक समेत सपा के 2 नेताओं की अवैध संपत्तियां तोड़ी गईं

अवैध संपत्ति के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश के एटा जिला प्रशासन और पुलिस ने अब समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव की संपत्तियों को नष्ट कर दिया है। 

सपा नेताओं ने कथित तौर पर एक मार्केट कॉम्प्लेक्स और एक फार्महाउस बनाने के लिए चिलासानी ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण किया था। पूर्व विधायक पिछले 20 साल से अपने परिवार के साथ फार्महाउस में रह रहे थे। पूरे एटा जिले का पुलिस फोर्स सहित सभी डिप्टी कलेक्टर वहां मौजूद हैं। 

बता दें कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी रेखा यादव को सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर अब तक चार मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। लगातार कार्रवाइयों को लेकर सपा खेमे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

जिला प्रशाशन ने मार्केट और फार्म हाउस को अवैध निर्माण बताते हुए तोड़ने के लिए एडीएम प्रशाशन विवेक मिश्रा और एडिशनल एसपी ओपी सिंह सहित भारी पुलिस बल पहुचा मौके पर,भारी पुलिस बल के साथ बिल्डिंग को बुल्डोजर और पोकलेन मशीन से गिराया गया। 

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा ने कहा, ‘कई शिकायतें प्राप्त करने के बाद, जांच की गई और यह पाया गया कि दोनों ने एक बाजार परिसर और एक फार्महाउस बनाने के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


सपा के अधिवक्ता विंग के जिलाध्यक्ष आकाश यादव ने विध्वंस को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा, ‘मामला विचाराधीन है और अदालत ने मालिकों की याचिका पर रोक लगाने का आदेश दिया था। हम जिला प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। एसपी कार्यकर्ता राज्य सरकार की तानाशाही के आगे नहीं झुकेंगे।’



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ