दिल्ली में ऑनर किलिंग! दंपत्ति को मारी गई गोली, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
पुलिस को इस मामले की सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें हत्यारे जोरदार गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। देर रात हुई इस घटना में गोलियों की आवाज से वह पूरा अपार्टमेंट गूंज उठा जिसमें विनय और उसकी पत्नी किरण रहते थे। इस बात का खुलासा हुआ है कि मर्डर के पीछे हॉरर किलिंग का मामला है।
पुलिस शुरुआती जांच में इसे ऑनर किलिंग का मामला मानकर जांच कर रही है क्योंकि विनय और किरण हरियाणा के सोनीपत के एक ही गांव के रहने वाले थे उनकी कास्ट भी एक ही थी, विनय और किरण ने तकरीबन 1 साल पहले शादी की थी और 20 तारीख से अम्बराही गांव के इस फ्लैट में रह रहे थे।
किरण को जब गोली लगी तो वह अपार्टमेंट की छत पर भागी और अपनी जान बचाने के लिए जब उसने छत से झांक कर देखा तो उसे लगाकर अगर वह यहां से मुड़ेगी तो वह सीधा नीचे गिरेगी जिसके चलते उसकी जान जा सकती है लिहाजा उसने अपार्टमेंट के पीछे जो घर है उसकी छत पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई लेकिन विनय अपनी जान बचाने के लिए अपार्टमेंट से नीचे की तरफ भागा और मेन गेट से गली तक पहुंच गया।
लेकिन गली में आरोपी उसका पीछा कर रहे थे और गली के नुक्कड़ पर ही आरोपियों ने विनय को पकड़ लिया और उसे गोली मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं और जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोग इस वारदात से खौप में हैं। जिस जगह पर यह घटना हुई वहां आस पास की दीवारों पर गोलियों के निशान साथ देखे जा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ