Ad Code

Responsive Advertisement

चुनाव से पहले रालोद प्रत्याशी ममता किशोर सुबह बीजेपी में हुई शामिल, दोपहर में रालोद, चलता रहा ड्रामा

चुनाव से पहले रालोद प्रत्याशी ममता किशोर सुबह बीजेपी में हुई शामिल, दोपहर में रालोद, चलता रहा ड्रामा 



जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले रालोद प्रत्याशी ममता किशोर शनिवार की सुबह दिल्ली में भाजपा सांसद डा. सत्यपाल सिंह के आवास पर भाजपा में शामिल हो गई और दोपहर बाद रालोद प्रत्याशी बनकर अध्यक्ष पद के लिए बागपत में आकर नामांकन कराया। 

बाद में प्रेस वार्ता कर जिपं सदस्य पति जयकिशोर ने कहा कि उन्हें कुछ लोगो ने मुकदमे की धमकी देकर भाजपा में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि वह रालोद से चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद रालोद पदाधिकारियों के साथ नामांकन करने के लिये कलेक्ट्रेट रवाना हो गए।

जिला पंचायत सदस्य ममता किशोर पति जयकिशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मुकदमे की धमकी देकर उनकी पत्नी को भाजपा में शामिल कराया. जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा के 20 में से 4 प्रत्याशी ही जीते थे. अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है.

रालोद से ममता जयकिशोर और सपा से बबली देवी ही इस वर्ग से जीती थीं. भाजपा के पास अध्यक्ष पद का प्रत्याशी भी नहीं था. कुछ दिन पहले सपा की बबली देवी भाजपा में शामिल हो गईं थीं. इसके बाद भाजपा और विपक्ष के बीच जमकर खींचतान हुई. सदस्यों के उत्पीड़न के खिलाफ बिनौली थाने पर धरना-प्रदर्शन, एसपी कार्यालय का घेराव किया गया.

रालोद नेताओं ने जिला पंचायत सदस्य शाहिदा बेगम के घर पर डेरा डाला, लेकिन शनिवार को नामांकन से ठीक पहले रालोद की प्रत्याशी ममता जयकिशोर भी पार्टी को झटका देकर भाजपा में शामिल हो गईं. अब रालोद के पास अध्यक्ष पद का कोई प्रत्याशी नहीं बचा. अचानक ममता जयकिशोर ने अपना फैसला बदलते हुए चंद घंटे बाद भाजपा छोड़कर फिर से रालोद का दामन थाम लिया.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ