Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा के वीआईपी एरिया चल रहे गेस्ट हाउस में नोएडा पुलिस ने मारा छापा, 28 लोगों को गिरफ्तार

नोएडा के वीआईपी एरिया चल रहे गेस्ट हाउस में नोएडा पुलिस ने मारा छापा, 28 लोगों को गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 51 के एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर देह व्यपार का खुलासा किया है. मौके से पुलिस ने 12 महिलाओं समेत 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. 

नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित  B-52 है, जहां गेस्ट हाउस की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने बीती रात यहां छापा मारकर 12 महिलाओं और 16 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि, यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ग्राहक बनकर गेस्ट हाउस पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से 12 महिलाओं और 16 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

आरोपियों ने बताया कि, गैंग व्हाट्सएप के जरिये कस्टमर को महिलाओं की तस्वीरें भेजते थे. उसके बाद डील कर ग्राहकों को गेस्ट हाउस बुला लेते थे. ग्राहकों से 5-20 हज़ार तक लेते थे, फिलाहल पुलिस इस गैंग के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

वहीं, आपको बता दें कि,  नोएडा सेक्टर 51 शहर की वीआईपी सेक्टर में शामिल है. वहीं, उसके बावजूद भी खुलेआम देह व्यपार का होना, अपने आप में बड़ा सवाल है. देर रात पुलिस को सूचना मिलने के बाद सेक्टर-49 पुलिस और AHTU ( एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारा.

 पुलिस को मौके से संदिग्ध अवस्था में 12 युवतियां और 16 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि कितने समय से इस गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा था, और साथ ही किसके संरक्षण में गेस्ट हाउस में देह व्यापार चलाया जा रहा था.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ