Ad Code

Responsive Advertisement

गौतमबुद्ध नगर में बनेंगे 10 नए पुलिस थाने, ये रही पूरी लिस्ट

गौतमबुद्ध नगर  में बनेंगे 10 नए पुलिस थाने, ये रही पूरी लिस्ट

गौतमबुद्ध नगर और यमुना एक्सप्रेस-वे  पर कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने, अपराधों पर लगाम लगाने और जिले में अमन कायम करने के लिए पुलिस के दायरे को और बढ़ाया जा रहा है. जल्द ही 10 नए पुलिस थाने  और दो पुलिस चौकियां बनेंगी. इसके लिए सरकार और अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के साथ ही जमीन का आवंटन भी हो चुका है.

 इस संबंध में पुलिस के आला अफसरों ने समीक्षा बैठक की. इतना ही नहीं महिला और पुरुष सिपाहियों के लिए बैरक, ट्रांजिट कैम्प और हॉस्टल भी तैयार किए जाएंगे. ये सभी सुविधाएं गौतमबुद्ध नगर  पुलिस लाइन में होंगी.


ये होंगे गौतमबुद्धनगर के 10 नए थाने


  1. नोएडा फेस-1 थाने के लिए 1 एकड़ जमीन आवंटित हो चुकी है।
  2. सेक्टर- 142 के लिए 4300 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की जा चुकी है।
  3. सेक्टर-63 के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है।
  4. ओखला बैराज के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है।
  5. सेक्टर-115 के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है।
  6. सेक्टर-106 के लिए भूमि आवंटन शीघ्र प्रस्तावित है।
  7. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18/6डी के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है।
  8. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-29 के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है।
  9. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-25ए के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है।
  10. दयानतपुर में भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही प्राधिकरण के स्तर पर प्रस्तावित।

2 नई  पुलिस चौकियां भी बनेंगी


  1. पुलिस चौकी रन्हेरा
  2. पुलिस चौकी झुप्पा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ