डोमेन क्या है | सब डोमेन क्या होता है | डोमेन कहाँ से खरीदें? | What is Domain | What is Sub -Domain | How to Purchase Domain
आज
के युग में कई लोग तो इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। मगर बात आये जानकारी की तो
उन्हें ये नहीं पता होता है कि डोमेन होता क्या है? इसकी जानकारी हर किसी को रखनी चाहिए। पता नहीं
कब कोई हमसे पूछ ले या फिर डोमेन का प्रयोग ही करना पड़ जाये भविष्य में। आज हम आपको
विस्तार से समझायेंगे डोमेन (Domain) क्या होता है, कैसे मिलता है, और कहां इसका प्रयोग करते है ?
जब भी हम किसी भी चीज़ को गूगल पर सर्च करते हैं। वो चीज़ हमें किसी वेबसाइट के एड्रेस पर मिलती है। जब भी आप कोई website search किये होंगे। तब आपका सामना जरुर Domain Name से हुआ होगा। अभी तक हमने जो बताया आप सोच रहे होंगे।आखिर कोई website और Domain Name का क्या रिश्ता है। हम '''जब भी हम किसी भी चीज़ को गूगल पर सर्च करते हैं। वो चीज़ हमें किसी वेबसाइट के एड्रेस पर मिलती है। जब भी आप कोई website search किये होंगे। तब आपका सामना जरुर Domain Name से हुआ होगा। अभी तक हमने जो बताया आप सोच रहे होंगे।
आखिर कोई website और Domain
Name का क्या रिश्ता है। हम कह सकते हैं की ये एक friendly
naming system जिससे हम किसी Web Pages और Web Servers का पता दे सकते हैं।
डोमेन
क्या है?
(What is Domain )
डोमेन का फुल फार्म (Domain Naming System) एक ऐसा नामकरण है, जो इंटरनेट नेट कि दुनिया में वेबसाइट का नाम identifyकरता है। किसी भी वेबसाइट कि बात करें तो सभी इंटरनेट के बैकग्राउंड में किसी न किसी का आईपी एड्रेस से जुड़ा होता है। IP Address (Internet Protocol Address) ये एक numerical address है जो Browser को बताता है की
Internet में कहाँ वो website मौजूद है।
डोमेन
एक वेब एड्रेस होता है। यह एक वेबसाइट का वो नाम होता है जिससे इंटरनेट पर वेबसाइट को पहचान
मिलता है| जिस तरह हर इंसान का नाम होता है और उसके नाम से
जाना है। ठीक उसी तरह एक वेबसाइट को उसके डोमेन नाम से
पहचाना जाता है। जैसे मेरे वेबसाइट का नाम cityandolannews.page
है इसका मतलब यह है की मेरी वेबसाइट को सिटी आंदोलन न्यूज़ के नाम से जाना
जाता है कोई भी विजिटर अगर मेरी वेबसाइट तक पहुंचना चाहता है तो वह इसी डोमेन के
नाम की मदद से पहुंच सकता है| अब आप इस जानकारी से समज गए
होंगे की Domain Name होता क्या है?
सब
डोमेन किसे कहते हैं (What
is SubDomain?)
सब
डोमेन ( Subdomain
) का इस्तेमाल आपकी वेबसाइट के लिये एक सब पेज बनाने के लिये किया
जाता है आप इसे अपनी वेबसाइट की एक ब्रांच भी कह सकते हैं जहां कुछ अलग तरह का
सामान मिलता है, आप सब डोमेन ( Subdomain ) को एक अलग वेब एड्रेस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप कोई एजूकेशनल
साइट चलाते हैं और आपको उसे के लिये कोई ब्लॉग या फोरम बनाना हो तो आप सब डोमेन (
Subdomain ) का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह बिलकुल एक डोमेन की तरह की काम करता है
Sub-domain
का मतलब होता है आपकी main website domain name से जुड़ा हुआ domain, इसको हम Second level
domain भी कहते हैं। नहीं समझे? चलिये example
देता हूँ।
उदाहरण
के लिये हम Google
को लेते हैं इसका मुख्य डोमेन है www.google.co.in लेकिन google ने जब Google Map लांच किया तो इसके लिये google.co.in के सब डोमेन ( Subdomain
) का इस्तेमाल किया गया आप केवल https://maps.google.co.in/maps
पर जाकर गूगल मैप खोल सकते हैं इस प्रकार गूगल के कई साइट गूगल के
सब डोमेन ( Subdomain ) पर चल रही हैं -
- images.google.कॉम
- translate.google.com
- video.google.com
- groups.google.com
- mail.google.com
- news.google.com
- docs.google.com
आप
देखेंगे कि इसका डोमेन गूगल ही है लेकिन सब डोमेन ( Subdomain ) अलग है और
उस पर साइट भी दूसरी खुलती है |
अगर
आपको ब्लॉग या वेबसाइट बनानी है तो आपको डोमेन खरीदना पड़ेगा उसके बिना आपके
ब्लॉग या वेबसाइट का कोई नाम पता नहीं होगा। आज हम आपको बताएँगे डोमेन को कहा से
ख़रीदे। इसकी जानकारी हम आपको विस्तार से देंगे जिसके दवारा आपने डोमेन रजिस्टर करा
सकते हैं। डोमेन खरीदने से पहले आपको डोमेन नाम का नाम को चुनना होगा। जैसे बच्चें
का नाम रखा जाता हैं हम उस बच्चें को उस नाम से जानते हैं।
जैसे
उदहारण में मेरी वेबसाइट का नाम cityandolannews.page
हैं वैसे ही आपको नाम चुनना होगा जिसके द्वारा हम वेबसाइट तक पहुंच
सकते हैं domain हर एक web page के लिए
जरुरी है यहाँ पर में आपको कुछ domain names के बारे में बता
रहा हूँ।
1. .com
2. .org
3. .in
4. .net
5. .gov
6. .get
7. .edu
8. .mil
9. .co.in
10. .tv
11. .info
12. .co
13. .co
14. .biz
ऊपर
बताये गएँ बहुत से डोमेन दिए गए हैं जिसको आप सेलेक्ट करके डोमेन नाम रजिस्टर कर
सकते हैं
Domain
Name कहां खरीद सकते है?
गूगल
पर कई ऐसे वेबसइट बनी हैं जहाँ आप आपको डोमेन खरीदने पर आसानी से मिल जाता है। जहाँ
आपको खुद रजिस्टर करकर खरीदना पड़ेगा। आप जिस site से domain खरीदना चाहते है
उस पर click करे और sign up कर के domain
register पर click करे अब जो window
open होगी उसमे अपनी पुरी details भर दे और
कोई अच्छा सा domain name select करे। आप इन कंपनियों से
डोमन खरड़ सकते हो जहां आपको सस्ता और अच्छा मिले ये सबकी लिस्ट हैं |
Domain
Buy Purchase List--
- GoDaddy
- Bigrock
- Namecheap
- dreamhost
- Hostinger
- Hostgator
- Bluehost
- Domain.com
- Squarespace
- A2hosting
- Networksoloution
- Easydns
- Ixwebhosting
0 टिप्पणियाँ