Ad Code

Responsive Advertisement

वैक्सीन सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगी शराब !

 वैक्सीन सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगी शराब !

कोरोना महामारी की दूसरी लहर को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेज किया गया है।   वहीं इसी को लेकर इटावा जिले में सैफई एसडीएम ने एक अनूठी पहल की है।  जिसमें उन्होंने शराब और बीयर को उन्हीं लोगों को बेचने के लिए कहा है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली हो।  

उन्होंने शराब (Liquor) व बीयर (Beer) ठेका संचालकों से अपील की है कि कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को ही शराब बेचें।  इसके लिए वह समय-समय पर दुकानों की जांच भी करेंगे। 

                        सांकेतिक तस्वीर 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम आबकारी टीम के साथ शराब और बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे।  शराब खरीद रहे लोगों से जब उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बारे में पूछा तो जवाब ना में आया।  जिसके बाद उन्होंने शराब व बीयर ठेका संचालकों से अपील की कि वह किसी को भी बिना प्रमाण पत्र के शराब की ब्रिकी न करें। 

 इसकी जांच वह खुद समय-समय पर करेंगे. उनकीअपील के बाद अब शराब खरीदने वाले वैक्सीन लगावाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे हैं. वहीं उनकी इस अनोखी पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ