Ad Code

Responsive Advertisement

ग्रेटर नोएडा में मरीज को मास्क लगाने के लिए डॉक्टर को टोकना पड़ा महंगा

ग्रेटर नोएडा में मरीज को मास्क लगाने के लिए डॉक्टर को टोकना पड़ा महंगा

Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE



ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में  जहां डॉक्टर को इलाज कराने आए मरीज से मास्क लगाने के लिए बोलना महंगा पड़ गया।  डॉक्टर से इलाज कराने आए युवक ने डॉक्टर के मास्क लगाने की बात से नाराज होकर अपने दोस्त के साथ मिलकर डॉक्टर की क्लीनिक के बाहर हवाई फायरिंग और तोड़फोड़ कर डाली और मौके से फरार हो गए।  पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य साथी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातर दबिश दे रही है। 

मास्क के लिये टोकना पड़ा महंगा

बता दें कि मिली जानकारी  मुताबिक, गांव के बाहर क्लीनिक है। गुरुवार सुबह 8 बजे एक युवक क्लीनिक पर मरीज के लिए नंबर लिखवाने पहुंचा। उसने मास्क नहीं पहना था। क्लीनिक पर मौजूद स्टॉफ ने उससे मास्क पहनकर आने को कहा तो वह भड़क गया और अभद्रता करने लगा इस पर स्टॉफ ने उसे बाहर कर दिया। आरोप है कि एक घंटे के बाद आरोपी 5 लोगों के साथ क्लीनिक पहुंचा और हाथ में पिस्टल लहराता अंदर घुस गया। इसके बाद आरोपियों में से एक परमजीत ने क्लीनिक के बाहर हवाई फायरिंग कर दी और फरार हो गए। 

एक आरोपी गिरफ्तार 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजी के साथ कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार है, जिस को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ