Ad Code

Responsive Advertisement

BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत को धमकी देने के मामले में गाजियाबाद पुलिस एक शख्स को किया गिरफ्तार

BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत को धमकी देने के मामले में गाजियाबाद पुलिस एक शख्स को किया गिरफ्तार

File Photo


भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को धमकी देने के मामले में कौशांबी पुलिस ने  एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के जनकपुरी निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया है। 

पुलिस के मुताबिक पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किसानों की मांगों से संतुष्ट नहीं था। इसके चलते ऐसा किया। आरोपी निजी कंपनी में इंजीनियर है। 

गौरतलब है कि 6 महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत की अगुवाई में तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। फिलहाल राकेश टिकैत यूपी में हैं। इससे पहले 20 मई को भी तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर चल रहे धरने की अगुवाई कर रहे ।

 भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मोबाइल फोन पर धमकी मिली थी। हैरानी की बात है कि कुल 4 मोबाइल फोन नंबरों से उन्हें वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे जा रहे थे। हद तक तब हो गई जब राकेश टिकैत से 11 हजार रुपये भी मांगे गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ