Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मानवीय पहल,गरीब लोगों कर रहें मदद, पढ़ें


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मानवीय पहल,गरीब लोगों कर रहें मदद, पढ़ें


 गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक अच्छी पहल शुरू की है। नोएडा पुलिस  गरीब लोगों का हाल जानने के साथ-साथ उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। . सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर और हेल्पलाइन नम्बर के जरिये लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है। 

पुलिस और NGO मिलकर कर रही हैं मदद  

कोविड 19 महामारी संक्रमण के कारण गरीब लोगों के सामने भोजन संकट की संभावना को देखते हुए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में दिनांक 17/05/2021 को, cii young indians, kiet group of institutions व om foundation द्वारा जरूरतमंदों के लिए वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था। 



इसी क्रम में आज दिनांक 28/05/2021 को वेबसाइट के माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस, MADD FOODS और Om  Foundation द्वारा थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत परथला चौक पर लगभग 50 जरूरमंद परिवारों को खाने के पैकेट और मास्क वितरित किए गये। थाना प्रभारी फेस 3 स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। Om Foundation द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।


मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

इसके साथ ही किसी चीज की जरूरत होगी तो उसे भी मुहैया कराएगा, मसलन मेडिसिन, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस. मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर कॉल की जा सकती है। पुलिस ट्विटर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है और लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है।  मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना तकरीबन 100 कॉल की जाती है और लोगों से उनका हाल जाना जाता है.

खाना के साथ जरूरी दवाएं मुहैया

नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एनजीओ, निजी संस्थाओं, RWA के प्रतिनिधियों की मदद से यह कार्य किया जा रहा है।  इसके अलावा जरूरत होने उन्हें दवा सहित अन्य जरूरी सामान भी मुहैया कराया जा रहा है. लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ