Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा में 24×7 ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत , जिलाधिकारी ने फेलिक्स अस्पताल में शुभारंभ किया

नोएडा में 24×7 ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत , जिलाधिकारी ने फेलिक्स अस्पताल में शुभारंभ किया 

नोएडा में 24×7 ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत




कोरोना ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है।  हज़ारों लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं।  इन सबके बीच कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।  वहीं नोएडा में अब 24×7 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत आज जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कर दी है। 

भारत का पहला 24 घंटे चलने वाला वैक्सीनेशन सेंटर

नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल की हैं जहां आज से 24×7 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई है। अब जनपद में  24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।  आज से जिले में इस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है।  यह भारत का पहला 24 घंटे चलने वाला वैक्सीनेशन सेंटर होगा। इस कदम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा सकेगा | ड्राइव थ्रू के शुरू होने से वे लोग भी वैक्सीन के लिए आ सकेंगे जिन्हें अब तक सेंटर जाते समय कोरोना होने डर सता रहा था। 

वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे

ऐसे लोग अपने वाहन में बैठकर वैक्सीन ले सकते है। अस्पताल द्वारा नोएडा की तमाम सोसाइटी एवं कॉर्पोरेट कंपनियों में भी डोर स्टेप वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। वैक्सीन के वक्त फिजिशियन, डेंटल, कार्डियोलॉजी, फिजियोथेरेपी एवं डाईटीसियन का परामर्श बिलकुल मुफ्त दिया जाएगा। टीकाकरण में आमजन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को टीका लग सके।


डीएम नोएडा ने दी जानकारी

डीएम सुहास एल वाई ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जुलाई तक सभी जनपदवासियों को वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाए. इसके लिए जिला प्रशासन पूरे जोर शोर से काम कर रहा है. अब रोजाना लगभग 15 हज़ार वैक्सीन लगा रहे हैं ।


अब तक हम जिले में लगभग 5 लाख वैक्सीन लगा चुके हैं और पूरे जनपद में 18 से ऊपर वाले उम्र के लोगों की संख्या लगभग 16 लाख है ।हमारा लक्ष्य है कि जुलाई तक सभी को पहला डोज दे देंगे । इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी वैक्सीन के लिए काम किया जा रहा है. लोगों को ग्रामीण इलाकों में कैम्प लगा कर वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ