Ad Code

Responsive Advertisement

ब्लॉग कैसे बनाएं, फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं, डोमेन कैसे ले, वेबसाइट में सेट्टिंग कैसे करें सारी जानकारी हिंदीं में

 

ब्लॉग कैसे बनाएं, फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं, डोमेन कैसे ले, वेबसाइट में सेट्टिंग कैसे करें सारी जानकारी हिंदीं में 

 

ब्लॉग कैसे बनाएं, फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं, डोमेन कैसे ले, वेबसाइट में सेट्टिंग कैसे करें सारी जानकारी हिंदीं में



अगर आपको लिखना पढ़ना अच्छा लगता है या फिर लिखने का शौक हैं या फिर लिखकर अपनी बात लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं आपको समझ में नहीं आ रहा कहा लिखें।  इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉग्गिंग करके बात लाखों करोड़ों लोगों तक पंहुचा सकते हैं। इतनी ही नहीं आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं।

 

Internet की दुनिया मे Blogging से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। क्या आप भी अपना Blog बना चाहते है या फिर एक फ्री e website बना चाहते है जिसे आप भी online पैसे कमाना शुरू कर सके तो आज हम आपको free Blog और Website कैसे बनाते है इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं

 

Blog बनाने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बहुत सारे ऐसे Blogger है जिन्होंने Blogging को Part Time शुरू किया था और आज वह Blogging से इतना कमा लेते है कि उनको कोई नोकरी करने की जरूरत नही है। क्योकि Blog से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है इसे आप लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।


हर इंसान को कुछ ना कुछ काम करना बेहद पसंद होता है, जैसे की Movies देखना, गाने सुनना/लिखना, खाना बनाना या खाना, घूमना, गेम खेलना, कंप्यूटर चलाना, बिज़नस करना, जॉब करना, बुक पढ़ना, खेलना या कुछ भी आपको जो भी पसंद है आप उस topic को अपने blog के लिए चुने 

अपनी पसंद का topic choose करने का सबसे बड़ा फायदा है की blogging आपके लिए task नहीं है interest हो जायेगा और आपको आगे जाकर आपको post लिखने के लिए topic research करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

आजकल का blogging के लिए सबसे trending topic list यहाँ पर है – अगर आप इसमें से किसी में interested है.


TopTrending Topics For New Blog

Arts,Entertainment,Autos,Vehicles,Beauty,Fitness,Books ,Literature,Business,Industrial,Computers,Electronics,Finance,Food, Drink,Games,Health,Hobbies,Leisure,Home,Garden,Internet,Telecom ,Jobs,Education,Law,Government,News,Online,Communities,People, Society,Pet,Animals,Real Estate,Reference,Science,Shopping,Sports.Travel

ब्लॉग (वेबसाइट) बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए हमारे पास ?

वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।

  •     Topic

   • Gmail Account

   • Computer or Laptop


अगर आपने अभी तक अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले Gmail Account कैसे बनाएं? पोस्ट पढ़कर अपना जीमेल अकाउंट बना लीजिए।

अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल से भी ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो बस आपके मोबाइल मैं इंटरनेट होना चाहिए, फोन पर आप क्रोम ब्राउज़र में वेबसाइट सेटअप कर सकते हैं।

इस पोस्ट में वेबसाइट बनाने के लिए जिन-जिन चीजों की जरूरत पड़ती है उनके बारे में डिटेल से बताया गया है। उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।


Free Blog और Paid Blog कैसे बनाये

ब्लॉग Free और Paid 2 तराह से बनाई जाती है। आप किस तराह का ब्लॉग बनाएंगे? अगर आप free blog बनाना चाहते हो तो Blogspot.com और WordPress.com दोनों ही Popular platform है।और अगर आप Paid यानी self Hosted blog बनाना चाहते हो तो WordPress.org World की सबसे पॉपुलर platform है।

Blog Name चुनें और Domain register करें

Domain name आपकी blog/ website का नाम है. जैसे Google.com, Yahoo.com, Oyepandeyji.com या किसी websites के किसी भी नाम को domain name कहा जाता है.


इसलिए एक बार जब आप blogging के लिए अपना niche तय कर लेते हैं, तो अगली चीज अपने blog का नामकरण करना होता है. अपने blog के लिए कोई भी नाम चुनने से पहले यह जरूर check करलें की उस नाम का domain मौजूद हो.


GoDaddy, BigRock, NameCheap 

जैसी कंपनियों के websites से आप सस्ते में अपने blog के लिए domain buy कर सकते हैं.


डोमेन  कैसे  ख़रीदे  ? domain kaise kharide

अपने blog के लिए एक उपयुक्त domain खोजने के बाद, आप साइट पर register प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ सकते हैं और अपने Debit / Credit card के माध्यम से payment कर सकते हैं.



ब्लॉगर पर फ्री  ब्लॉग  कैसे  बनाए

यह सर्विस आपको Google द्वारा दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog website बनाने के लिए काफ़ी Popular है। बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging career की शरुवात इसी से की है आप भी अपना ब्लॉग बनकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है।

1. सबसे पहले www.Blogger.com पर जाये

2. Blog Create करने के लिए अपने Gmail account से sign up करें

3. अब आपको दो option नज़र आते है Google+ Profile और Blogger Profile किसी एक को select करे और Profile set करें।इसके बाद Create Blog पर क्लिक करें नीचे दिए गए Step को follow करें।

4.Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर new blog का option दिखाई देगा। आपको new blog पर click करना होगा।

5.New blog पर click करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा।

जिसमे Title का जो column होगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का title लिखना होगा जैसे-cityandolannews 

Address वाले column में आप अपने ब्लॉग का url लिखे। जैसे कि - cityandolannews Address में आप जो लिखेंगे वह आपके ब्लॉग का url होगा और आपका ब्लॉग ओपन करने पर ब्राउज़र में वही url show करेगा।

Template choose कर सकते है

Template वाले ऑप्शन में नीचे दी गयी कोई भी  Template choose कर सकते है। आप बाद में अपने Template को कभी भी change करके अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी लगा सकते है।

ये तीनो चीज़े करने के बाद Create Blog पर click कर दे।

Congratulations आपका new ब्लॉग बन गया है। लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है।

Free blog create करने के बाद आपको कुछ setting को set करना बहुत ही जरुरी होता है।

ब्लॉग बनाने के बाद important सेटिंग्स करे

ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ इंपोर्टेंट सेटिंग को ऑन करना बहुत जरूरी होता है। वरना आपका ब्लॉग गूगल सर्च में रैंक नहीं करेगा। ब्लॉग में जरूरी सेटिंग को ऑन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।


  • सबसे पहले ब्लॉगर डासबोर्ड में लॉगिन करे।
  • उसके बाद setting ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब पेज को स्क्रॉल करके नीचे आइए। अब आपको crawler and indexing का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहां आपको enable custom robots.txt को enable कर लेना है।
  • अब आपको enable custom header tag को enable कर देना है।
  • अब home page tag पर क्लिक करे उसके बाद एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा जिसमे all और noodp ऑप्शन को enable करके नीचे save पर क्लिक करे।
  • अब Archive and search page tag पर क्लिक करके noindex और noodp को enable करके save करे।
  • फिर post and page tag पर क्लिक करें और फिर all और noodp ऑप्शन को enable करके save कर लीजिए।
  • अब आपके ब्लॉग में सेटिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से पूरी हो गई है। अब आपको अपने ब्लॉग को customize करना होता है जिससे आपका ब्लॉग good looking और प्रोफेशनल लगे। आप Gooyaabitemplates और  Themeforest.net से फ्री में कस्टम टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है। यह सभी टेम्पलेट seo friendly और responsive होती है। जिससे आपका ब्लॉग गूगल में भी रैंक करता है।

ब्लॉगर को customized कैसे करे


ब्लॉग की सेटिंग करने के बाद Most important चीज़ जो आपके ब्लॉग में करने की जरूरत है वह ये है की आप अपने blog के default template को change करके कोई बढ़िया और good looking template upload करे।


  • ब्लॉगर को कस्टमाइज करने के लिए सबसे पहले Blogger Dashboard में लॉगिन करें।
  • अब आपको Theme का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको Backup And Restore का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • आप यहां upload पर क्लिक करे और अपने कंप्यूटर फोल्डर से टेम्पलेट को सेलेक्ट करे जो टेम्पलेट आपने डाउनलोड किया था और अपलोड करें।

  • अब आपको अपने ब्लॉग में logo add करने की जरूरत है। logo add करने के लिए आप ब्लॉगर के dashboard में जाकर Layout पर click करे। उसके बाद आपको ऊपर एक header option दिखाई देगा। आप उस पर click करके अपने blog के लिए logo एड कर सकते है।


ब्लॉग में जरूरी pages बनाए


ब्लॉग कस्टमाइज करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ जरूरी pages बनाना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने ब्लॉग में ये पेजेस नही बनाते है तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है इसलिए आप अपने ब्लॉग में जरुरी pages को create करे जैसे- About, Contact और privacy policy ब्लॉग में पेज बनाने के लिए आप blog के dashboard में लॉगिन करे और लेफ्ट साइड Pages ऑप्शन पर click करके ये तीनो पेजेस जरूर बनाए। 


अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से setup हो गया। अब आप अपने ब्लॉग पर post लिखना शुरु कर सकते है। और जब आपके ब्लॉग पर अच्छे views आने लगेंगे उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से monetize करके पैसे कमाना शुरु कर सकते है।


Blog को Google AdSense से कैसे जोड़े?


1. सबसे पहले आपको blogger डैशबोर्ड में लॉगिन करना है। जहा आपको Earning का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

2. अब पर आपके सामने क्रिएट गूगल ऐडसेंस अकाउंट का ऑप्शन आएगा। गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम, पता, email id और कुछ जरूरी इन्फॉर्मेशन को भरनी होती है इसके बाद आपका एडसेंस अकाउंट signup हो जाता है।

3. अकाउंट बनाने के बाद गूगल ऐडसेंस आपको एक कोड देता है। आप उस कोड को कॉपी करे और ब्लॉगर डासबोर्ड में लॉगिन करे।

4. ब्लॉगर में लॉगिन करने के बाद Theme ऑप्शन पर क्लिक करे।

5. अब एक नया पेज ओपन होगा जहा आप Edit Html ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने html कोड ओपन हो जायेगी। जिसमे ऊपर आपको कुछ इस तरह का <Head> लिखा हुआ दिखाई देगा।

6. आपने एडसेंस का जो कोड कॉपी किया था उसे <Head> के नीचे paste कर देना है।

7. अब आपको 2 सप्ताह इंतजार करना होगा। गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट को चेक करेगा अगर आपने अच्छा और यूनिक कॉन्टेंट लिखा है तो आप को अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर एडसेंस का ad दिखाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ