ब्लॉग बनाने के बाद गूगल ऐडसेंस के लिए कब अप्लाई करें | BLOG BANANE KE BAAD GOOGLE ADSENSE KE LIYE KAB APPLY KAREN
अगर आप ब्लॉग लिखने के शौक़ीन हैं या फिर ब्लॉग लिखते हैं। या फिर अपनी WEBSITE WORD PRESS या फिर BLOG बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना भी, लेकिन ये नहीं पता कैसे GOOGLE ADSENSE क्या होता है । कैसे ADSENSE के लिय APPLY करते हैं, क्या होता है। चिंता मत करिये, आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के आर्टिकल के द्वारा बताएँगे ।
कब आपको GOOGLE ADSENSE के APPLY करना है जिसके बाद आपके वेबसाइट पर AD DISPLAY हो सके। GOOGLE ADSENSE के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरु है। बहुत से BLOGGER के मन में ये ख्याल आता होगा कि कब हमारी वेबसाइट पर AD SHOW हो। आज हम आपको वह सारी बातें बताएंगे । जिससे आप जान सकोगे आपको ADSENSE के लिए कब APPLY करना चाहिए ।
ADSENSE क्या
है?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ADSENSE है क्या ? इससे क्या होता है इससे क्या क्या फायदे हैं ? ADSENSE एक बहुत बड़ा एडवरटाइजिंग नेटवर्क है। जो किये गूगल (GOOGLE) के द्वारा ही सर्विस दी जाती है। जिसके द्वारा ब्लॉगर पैसा एअर्निंग (EARNING) करते हैं। अगर आपको ADSENSE से पैसे कमाना हैं तो आपके पास ब्लॉग होना चाहिए या फिर वेबसाइट। GOOGLE ADSENSE पर अकाउंट बनाकर आपको गूगल ADSENSE से अप्रूवल (APPROVAL) लेना होगा। लेने के बाद आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर AD SHOW होगा। VISITORS आपके ब्लॉग पर विजिट करते और AD पर क्लिक (CLICK) करते हैं तो आपको ADSENSE से इनकम होगी। इसके इलावा आप यूट्यूब (YOUTUBE) पर वीडियो अपलोड करके ADSENSE से के ADSENSE का APPROVAL लेकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आप ADSENSE के बारे में ज्यादा नहीं जानते हो तो हम आपको ये बता दे की ADSENSEe के RULES बहुत सख्त है। अगर आपके WEBSITE में जरा भी कमी होगी तो आपकी ADSENSE ACCOUNT DISAPPROVE हो जायेगी।
GOOGLE ADSENSE
के
लिए कहां अप्लाई करें
अगर आपने अपनी वेबसाइट बनाई है या फिर अपना BLOG BOGGER पर लिखते है । हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए । आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कम से कम 6 महीना पुराना हो। जैसे मान लीजिये आप ने BLOG को BLOGGER पर या वेबसाइट को जनवरी में बनाई हो और उस पर आपका आर्टिकल भी 6 महीनें पुराना लिखा हुआ हो, तभी आप GOOGLE ADSENSE के लिए अप्लाई करें। तभी आपको GOOGLE ADSENSE के लिए अप्रूवल मिल सकता है।
कभी भी जल्दबाजी न करें
कई लोग अपने वेबसाइट (WEBSITE) पर या फिर ब्लॉग (BLOG) पर 10 से 15 आर्टिकल ARTICLE PUBLISH करने के बाद GOOGLE ADSENSE के अप्लाई करना शुरू कर देते हैं। इस जल्दबाजी में ADSENSE से अप्रूवल नहीं मिल पाता, वो बार-बार APPLY करते हैं। जिसके बाद उनका धीरे-धीरे मन BLOGGING करने का मन हट जाता है। ब्लॉगर (BLOGGER )को आर्टिकल (ARTICLE) लिखने के साथ -साथ धैर्य भी रखना होता है। इसके अलावा भी आप कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए और उसको ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करने के बाद ही गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें।
आर्टिकल क्वालिटी कंटेंट लिखना जरुरी
कंटेंट (कंटेंट) का मतलब होता है। आप जो अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते है। वह ब्लॉग सबसे मुख्य भूमिका निभाता है और इसी वजह से आपको ब्लॉक में पहचान बनती है। ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले काम होता है पोस्ट को पब्लिश (POST PUBLISH) करना, पोस्ट पब्लिश करने के लिए हम आर्टिकल लिखते हैं। ब्लॉग में हमेशा क्वालिटी कंटेंट लिखना होता है। हाई क्वालिटी कंटेंट उसे कहते है जो सबसे यूनिक हो सबसे अलग हो सही शब्दों में लिखा गया हो जो सरल भाषा का प्रयोग किया गया हो।
अगर आप अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट नहीं लिखते हो तो आपका गूगल ऐडसेंस एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है। जैसा कि आप जानते हैं। गूगल ऐडसेंस दुनिया का नंबर वन एडवरटाइजिंग कंपनी है जो सबसे ज्यादा पैसे देती है। ऐडसेंस का ऐड उसी वेबसाइट या ब्लॉग पर डिस्प्ले (DISPLAY) होता है जो दूसरे वेबसाइट से बेहतर या लोकप्रिय है। अगर आपने अपने ब्लॉग पर ऐसे आर्टिकल पब्लिश किए हैं, जो वेबसाइट पर आप से बेहतर है। तो आपका ब्लॉक क्वॉलिटी नहीं है ऐसे में अगर आप एक्सचेंज के लिए अप्लाई करोगे तो ऐसे एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा। इसलिए ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले हमेशा ध्यान रखें अब क ब्लॉक क्वॉलिटी कंटेंट ही हो।
आर्गेनिक ट्रैफिक हेै जरुरी
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक (ORGANIC TRAFFIC) 500 से 700 आते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा है। तभी आप ADSENSE के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ब्लॉग पर ट्रैफिक आना बहुत जरुरी है । इसके लिए आपको एक अच्छा और हाई क्वालिटी यूनिक कॉन्टेंट लिखना होगा। अगर आपके ब्लॉग पर रोजाना 500 से 700 ट्रैफिक आता है । तो आप ADSENSE के लिए अप्लाई कर सकते है। मगर इतना ही नहीं, आपको ADSENSE से EARNING अच्छी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा TRAFFIC अपने ब्लॉग पर लाना होगा। जिससे आपकी EARNING अच्छी हो सके। आप GOOGLE ANALYTICS के जरिये अपने ब्लॉग की परफॉर्मेंस (PERFORMENCE) को चेक कर सकते है।
आर्टिकल हमेशा अच्छी क्वालिटी पोस्ट करें
जब आप कोई आर्टिकल लिखें उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए। जिससे आप की पेज कग क्वालिटी बेहतर हो जाती है। इसी के कारण आपके पेज पर ज्यादा ट्रैफिक आते हैं । हमेशा ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखने की कोशिश किया करें । जब आप की वेबसाइट या ब्लॉग ज्यादा पॉपुलर हो जाएँगी तो अपने आप ट्रैफिक आना शुरू हो जायेंग। उसके बाद आपकी ब्लॉग पॉपुलर के बाद आप कम आर्टिकल भी लिखेंगे, तो कोई बात नहीं मगर अच्छे आर्टिकल होना चाहिए।
इंटरेक्शन पेज बनायें
अपने वेबसाइट पर या ब्लॉग पर इंटरेक्शन पेज बना चाहिए। जिससे जो भी आपके वेबसाइट पर विजिट करता हैं और आप से सुझाव लेना या सुझाव देना चाहता है तो आपके साथ इंटरैक्ट कर सके। आप पेज का मोटिव भी लिख सकते हैं आप अपने इस ब्लॉग के जरिये क्या सन्देश देना चाहते हैं।
#blogkomonetizekaisekare #howtogetgoogleadsenseapprovalin1minute #bloggeradsenseapprovalinhindi #googleadsensekeliyekaiseapplykare #bloggeradsenseapproval2021
0 टिप्पणियाँ